मध्यप्रदेश

MP Board के छात्रों के लिए जरूरी खबर, जारी किए गए पेपर, परीक्षा में आएंगे काम

MP Board News
x
MP Board Exam 2023 Sample Paper: एमपी बोर्ड ने सैंपल पेपर अपलोड किया है।

MP Board Exam 2023 Sample Paper: माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए अनसल्ड पेपर जारी कर दिए है। जिससे छात्रों को बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्रों का एक नमुना मिल सकें और छात्र उक्त पेपर का अध्ययन करके लाभ ले सकें।

यहां देख सकते है Unsolved Paper

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों के सुविधा के लिए जो प्रश्न पत्र का नमूना जारी किया है। उसे छात्र एमपीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते है, मंडल द्वारा जानकारी दी गई है कि उक्त पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिसमें छात्र विजिट करके जानकारी ले सकते है।

छात्र कर सकते है इस तरह तैयारी

जो प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा जारी किया गया है वह हुबहू वार्षिक परीक्षा के तरह ही तैयार किया गया है। छात्रों के पाठ्रयक्रम से इसमें प्रश्न शामिल किए गए है। छात्र इस प्रश्न पत्र का अच्छी तरह से अघ्ययन कर सकते है। इससे उन्हे परीक्षा में न सिर्फ मदद मिलेगी बल्कि प्रश्न भी पूछे जा सकते है, हांलाकि बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि प्रश्न पत्र में शामिल कोई भी प्रश्न, मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा यह निर्धारित नहीं है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story