मध्यप्रदेश

MP Board Exam News: 11वी के छात्रों के लिए जरूरी खबर, पहले से ज्यादा कड़े हुए नियम, जानें कब कौन सा है पेपर

MP Board Exam News: 11वी के छात्रों के लिए जरूरी खबर, पहले से ज्यादा कड़े हुए नियम, जानें कब कौन सा है पेपर
x
MP Board 11th Exam: 11वी कक्षा की परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।

MP Board Exam News: कोरोना कंट्रोल होने के साथ ही परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग लगातार निर्देश जारी कर रहा है। उसी के तहत 11वी कक्षा की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। तय कार्यक्रम के तहत 11वीं की परीक्षाएं मंगलवार 15 मार्च 2022 से शुरू होकर बुधवार 13 अप्रैल 2022 तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 8ः30 से 11ः30 तक रखा गया है।

जारी किए गए आदेश

परीक्षाओं को लेकर जहां स्कूल शिक्षा विभाग ने जिम्मेदारो के लिए निर्देश जारी कर दिए है वही सभी विद्यालयों में प्रश्न पत्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे तय समय पर परीक्षा सामग्री परीक्षा केन्दो तक पहुच सकें और समय पर परीक्षाएं चालू हो सकें। परीक्षा के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए गए है। जिसके तहत सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थीयों को मास्क लगाने सहित अन्य नियमों का पालन करना होगा।

नियमों पर एक नजर

  • परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा कक्ष में सुबह 8ः15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिए जाएंगे।
  • सभी श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • छात्रों को सैनिटाईजर की बोतल, पानी की बोतल, मास्क समेत अन्य सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।
  • परीक्षाकाल में यदि शासन द्वारा कोई स्थानीय या सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो इसका परीक्षाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी।

Class 11th Board Exam Time Table




Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story