मध्यप्रदेश

इंदौर : कार की सीट ने उगले 82 लाख, हवाला का हो सकता है पैसा, जांच में जुटी पुलिस

Aaryan Dwivedi
19 Feb 2021 11:20 AM GMT
इंदौर : कार की सीट ने उगले 82 लाख, हवाला का हो सकता है पैसा, जांच में जुटी पुलिस
x
इंदौर। पैसों पर सोने के कई किस्से सुने हैं लेकिन पैसे पर बैठना अभी देखा नही था। लेकिन एक हवाला के पैसे ने यह हसरत भी पूरी कर दी। रात्रि गस्त के दोरान होटल मेरियट के बाहर पुलिस वालों ने एक कार को राकने का प्रयास किया लेकिन वह रूकने के बजाय भागने लगा और पुलिस ने नीछा कर पकड लिया। कार की जांच करने पर उसकी सीट के नीचे नोटों बिछा मिला। ऐसे में पुलिस कर्मीयों ने उन्हे गिरफतार कर थाने ले गये। 

कार की सीट ने उगले 82 लाख, हवाला का हो सकता है पैसा, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर। पैसों पर सोने के कई किस्से सुने हैं लेकिन पैसे पर बैठना अभी देखा नही था। लेकिन एक हवाला के पैसे ने यह हसरत भी पूरी कर दी। रात्रि गस्त के दोरान होटल मेरियट के बाहर पुलिस वालों ने एक कार को राकने का प्रयास किया लेकिन वह रूकने के बजाय भागने लगा और पुलिस ने नीछा कर पकड लिया। कार की जांच करने पर उसकी सीट के नीचे नोटों बिछा मिला। ऐसे में पुलिस कर्मीयों ने उन्हे गिरफतार कर थाने ले गये।

SIDHI BUS ACCIDENT: भयंकर नाराज है CM SHIVRAJ, अब नपेंगे कलेक्टर और एसपी, सीधी के गेस्ट हाउस में रात भर शिवराज को मच्छरों ने काटा..

मिली जानकारी के आनुसार विजय नगर थाना क्षेत्र में रात के समय पुलिस गस्त कर रही थी। होटल मेरियट के बाहर पुलिस ने इसारा कर एक कार को रुकने के लिए कहा लेकिन वह नही रुकी। इस पर बीट के जवान कांस्टेबल आशीष शर्मा और मुकेश लोधी ने शंका के आधार पर कार का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर जाकर पकड लिया। कार की तलाशी शुरू कर दी गई जिसमें चैकाने वाला दृश्य सामने आया। कास्टेबल ने बताया कि कार के सीट के नीचे रूपये ही रूपये बिछ मिले। ऐसे में आरोपियां ने पुलिसकर्मियों को पैसा देने का प्रयास किया लेकिन वह कार समेत उन्हे थाने ले गये।

विजयनगर सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया कि दो आरोपी पकड़े गए हैं। जिसमें एक बागली का रहने वाला दीपक पिता धीरज है तेा वही दूसरा लिंबोदी निवासी सुनील पिता पूनमचंद है। अब पुलिस दोनों से उनकी लिंक का पता लगा रही है।ये दोनो ही काफी समय से हवाला कारोबार से जुड़े हैं। इनके पास मिले पैसो की गिनती करवाई गई जो 82 लाख है। नोटों की गड्डी कार की सीट के नीचे रखी थी। इधर, डीआईजी मनीष कपूरिया ने दोनों जवानों को इनाम देने की घोषणा की है।

Next Story