मध्यप्रदेश

रेलवे ने किया कमाल: केवल 17 महीनो में किया 233 KM का कार्य पूरा, रीवा-सतना समेत एमपी के आधा दर्जन जिलों को हुआ लाभ

Indian Railways News
x

Indian Railways

Railway Latest News Updates: औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी रेल लाइन परियोजनाओं को पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) गति प्रदान कर रहा है।

Railway Latest News Updates: औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी रेल लाइन परियोजनाओं को पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) गति प्रदान कर रहा है। अपनी प्रेस रिलीज़ में पश्चिम मध्य रेल ने जानकारी दी कि, निर्माण कार्यों को करते हुए मई माह में मंडल के कटनी-बीना रेलखंड (Katni-Bina railway line) पर सागर से मकरोनिया स्टेशन के मध्य 07 किलोमीटर तिहरीकरण कार्य जून माह में कोटा मंडल के कोटा-बीना रेल खंड पर छबड़ा गुगोर से मोतीपुरा चौकी स्टेशन के मध्य 22 किलोमीटर दोहरीकरण कार्य।

तो वहीं अगस्त माह में जबलपुर मंडल (Jabalpur Division) के सतना-रीवा रेल खंड (Satna-Rewa rail section) पर सकरिया से हिनौता रामबन स्टेशन के मध्य 8 किलोमीटर दोहरीकरण कार्य और कटनी सिंगरौली रेलखंड पर मरवासग्राम से निवासरोड के बीच 17 किलोमीटर दोहरीकरण कार्य पूर्ण किया है। इस तरह चालू वित्तीय वर्ष में कुल 54 किलोमीटर दोहरीकरण / तिहरीकरण कार्य पूर्ण किया गया।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 2021-22 की बात करें तो पमरे में दोहरीकरण एवं तिहरीकरण का कुल 179 किमी कार्य पूर्ण किया गया था। इस बार वर्ष 2022-23 में अब तक दोहरीकरण एवं तिहरीकरण का अब तक कुल 54 किमी कार्य पूर्ण हो गया है। इस तरह सत्रह माह में दोहरीकरण एवं तिहरीकरण कुल 233 किमी पूर्ण हो गया है।

दोहरीकरण एवं तिहरीकरण कार्य हो जाने से

  • गाड़ियों की गति बढ़ी
  • रेलवे ट्रैक की क्षमता एवं दक्षता में सुधार हुआ
  • संरक्षा में वृद्धि
  • मालगाडियों के परिचालन में सुगमता आई मध्यप्रदेश राज्य एवं राजस्थान राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों का होगा आर्थिक विकास।
Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story