मध्यप्रदेश

DAVV: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए फिर मिला मौका, 11 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

Davv cuet Admission
x
Davv Phd Admission: पीएचडी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को फिर एक मौका दिया गया है

Davv Phd Admission: पीएचडी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को फिर एक मौका दिया गया है। देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर पीएचडी प्रवेश परीक्षा (Ahilyabai University Indore PhD Entrance Exam) के लिए आवेदन की लिंक शनिवार शाम से फिर खुल जाएगी। 11 अप्रैल की रात 12 बजे तक यह ओपेन रहेगी। शोधार्थियां द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए लिंक खोलने की मांग की गई थी। 19 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। आवेदन प्रक्रिया एक बार पूरी हो चुकी है।

पूर्व में 6 हजार 83 आवेदन आए थे। अब लिंक खुलने के बाद शोधार्थी फिर से आवेदन कर सकते हैं। सबसे ज्यादा मैनेजमेंट के लिए 7 सौ आवेदन आए हैं। परीक्षा ऑफलाइन होगी। खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर के टीचिंग विभाग में सेंटर बनाए गए है। पीएचडी सेल इंचार्ज डा. अभय कुमार ने बताया कि एक बार फिर मौका दिया जा रहा है। इस बार 44 विषयों क 1215 सीटों के लिए यह परीक्षा होगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story