मध्यप्रदेश

Railway News: एमपी में पटरी से उतरकर पलट गया मालगाड़ी का डिब्बा, कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित तो इनको किया रीशेड्यूल

Sanjay Patel
23 July 2023 10:52 AM GMT
Railway News: एमपी में पटरी से उतरकर पलट गया मालगाड़ी का डिब्बा, कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित तो इनको किया रीशेड्यूल
x
MP News: मध्यप्रदेश में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गया। यह घटना जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच अप लाइन पर हुई। जिससे जबलपुर से इटारसी जाने वाले अप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह से बंद हो गया।

मध्यप्रदेश में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गया। यह घटना जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच अप लाइन पर हुई। जिससे जबलपुर से इटारसी जाने वाले अप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। घटना शनिवार की रात तकरीबन 11.38 बजे हुई। रेल यातायात बंद होने के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंची और डिब्बे को पटरी पर लाने का कार्य प्रारंभ किया गया।

कई ट्रेनें प्रभावित

मालगाड़ी का डिब्बा पलट जाने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेल यातायात बंद होने से कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए। कटनी, दमोह, भोपाल के रास्ते इटारसी भेजा जा रहा है। वंदे भारत, ओवर नाइट, नर्मदा एक्सप्रेस, गोदाम एक्सप्रेस को नरसिंहपुर, जबलपुर, श्रीधाम स्टेशन समेत अन्य स्टेशन पर रोका गया। मालगाड़ी का जो डिब्बा पलटा है वह गार्ड डिब्बा बताया गया है। डिब्बा पटरी से कैसे उतरा इसकी अधिकृत वजह रेलवे द्वारा नहीं बताई गई है।

डाउन लाइन से प्रारंभ है रेल यातायात

पटरी पर मालगाड़ी के डिब्बे को लाने का कार्य रेलवे द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। इस दौरान कुछ गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है तो कुछ को रीशेड्यूल किया गया है। डाउन लाइन से रेल यातायात प्रारंभ है। डाउन ट्रैक से गोदाम एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, ओवरनाइट, वंदे भारत एक्सप्रेस और जन शताब्दी एक्सप्रेस को निकाला जा रहा है।

कुछ रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित तो कुछ रीशेड्यूल

रेलवे द्वारा कुछ रेलगाड़ियों को रीशेड्यूल किया गया है। जिनमें वंदे भारत एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से 2 घंटे रीशेड्यूल किया गया है। जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 5.30 बजे और बिलासपुर-इंदौर नर्मदापुरम एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे द्वारा इन रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जिसमें 22 जुलाई को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 22688 वाराणसी-मैसूर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, कटनी मुड़वारा, बीना, भोपाल, इटारसी होकर चलेगी। 22 जुलाई को गोरखपुर से प्रस्थान कर गंतव्य को जाने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी, कटनी मुड़वारा, बीना, भोपाल, इटारसी होकर चलाई जाएगी। 22 जुलाई को दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस जबलपुर, कछपुरा, गोंदिया, नागपुर होकर चलाई जाएगी। 21 जुलाई को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर, कछपुरा, गोंदिया, नागपुर होकर चलेगी। 22 जुलाई को पटना से प्रस्थान करने वाली 12742 पटना-वास्को डीगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, बीना, भोपाल, इटारसी होकर चलाई जाएगी। 22 जुलाई को छपरा से प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, बीना, भोपाल, इटारसी होकर चलाई जाएगी।

Next Story