मध्यप्रदेश

MP के रेल यात्रियों के लिए GOOD NEWS! अब इन स्टेशनो पर भी रुकेंगी यह 8 एक्सप्रेस ट्रेन

Indian Railways News
x

Indian Railways

Indian Railways News: पश्चिम मध्य रेलवे के पमरे से गुजरने वाली कई ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ी

MP Railways News: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा मंडल के रामगंजमंडी, बून्दी, लाखेरी, दरा, मोड़क, केशोराय पाटन, कापरेन एवं चौमहला स्टेशनों पर कई रेलगाड़ियों के विगत छः माह के प्रायोगिक हाल्ट की अवधि को अगले छः माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है ।

प्रायोगिक हाल्ट अवधि को विस्तारित की जाने वाली रेलगाड़ियाँ

1) गाड़ी संख्या 12181 / 12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर के बीच चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन का लाखेरी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 07 फरवरी, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 06 अगस्त, 2023 तक कर दिया गया है।

2) गाड़ी संख्या 19037 / 19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल के बीच प्रतिदिन चलने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का रामगंजमंडी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 06 फरवरी, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 05 अगस्त, 2023 तक कर दिया गया है।

3) गाड़ी संख्या 19607 / 19608 कोलकाता-मदार-कोलकाता के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का बून्दी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 08 फरवरी, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 07 अगस्त, 2023 तक कर दिया गया है ।

4) गाड़ी संख्या 12465 / 12466 इन्दौर-जोधपुर- इन्दौर के बीच चलने वाली रणथम्भौर सुपरफास्ट ट्रेन का दरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 06 फरवरी, 2023 तक किया गया था। जिसको अब बढ़ाकर 05 अगस्त, 2023 तक कर दिया गया है ।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story