मध्यप्रदेश

खुशखबरी! सतना, कटनी, जबलपुर के लिए शुरू हुई नई एक्सप्रेस ट्रेन, दक्षिण भारत से होगा डायरेक्ट कनेक्शन

खुशखबरी! सतना, कटनी, जबलपुर के लिए शुरू हुई नई एक्सप्रेस ट्रेन, दक्षिण भारत से होगा डायरेक्ट कनेक्शन
x
अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य 03-03 ट्रिप एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

देश समेत मध्य प्रदेश के रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य 03-03 ट्रिप एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। बता दें की यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इससे मध्य प्रदेश हजारो रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा।

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Secunderabad-Danapur Express Special Train) दिनांक 13. 20 और 27 मई 2023 (शनिवार) को सिकंदराबाद स्टेशन से दोपहर 15:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी सुबह 05:10 बजे, पिपरिया 06:20 बजे, जबलपुर 09:00 बजे, कटनी 10:30 बजे सतना 12:25 बजे और रविवार को 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 15, 22 और 29 मई 2023 (सोमवार) को दानापुर स्टेशन से 14:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 00:15 बजे, कटनी 02:20 बजे जबलपुर 04:00 बजे, पिपरिया 06:08 बजे, इटारसी 07:50 बजे और मंगलवार को 23:50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कम्पोजीशन

रेलवे विभाग की इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

हाल्ट

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में काजीपेट, पेडापल्ली, बेलमपल्ली सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर प्रयागराज छिवकी, पडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Next Story