मध्यप्रदेश

MP: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिली एक और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

MP: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिली एक और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को मिली हम सफर ट्रेन (Humsafar Train) की सौगात

Madhya Pradesh Ajmer Rameshwaram Humsafar Train News: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक नई ट्रेन शुरू हो रही है। दरअसल भोपाल (Bhopal) को एक और हमसफर एक्सप्रेस सौगात मिली है। 20973/20974 अजमेर-रामेश्वरम हमसफर एक्सप्रेस (20973/20974 Ajmer-Rameshwaram Humsafar Express) बुधवार 21 दिसंबर को रामेश्वरम से चलकर 22 को भोपाल (Bhopal) आएगी और अजमेर (Ajmer) के लिए रवाना होगी। भोपाल (Bhopal) से रामेश्वरम (Rameshwaram) के लिए सुबह 9ः35 बजे हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) रवाना होगी।

सप्ताह में चलेगी हमसफर

Bhopal Rameshwaram Humsafar Express Train Stops: खबरों के तहत यह साप्ताहिक ट्रेन होगी, जो मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, इटारसी, बैतूल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी। ट्रेन 20974 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रति मंगलवार को रामेश्वरम स्टेशन से रात 10.30 बजे चलकर, तीसरे दिन सुबह 7.45 बजे इटारसी, सुबह 9.25 बजे भोपाल और रात 11.05 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, मक्सी, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर, चेन्नई एग्मोर, चेंगल पट्ट, विल्लुपुरम, अरियलूर, तिरुचिरापल्ली एवं मानामदुरै स्टेशनों पर रूकेगी।

इन ट्रेनों पर निणर्य

रेल प्रशासन ने ढेहर का बालाजी-साई नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

यह ट्रेन दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, भुसावल, मनमाड़ एवं कोपरगांव स्टेशनों पर रुकेगी।

Next Story