मध्यप्रदेश

एमपी के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 30 जून से फिर शुरू होगी जबलपुर की यह एक्सप्रेस ट्रेन

Important information for railway passengers Rewa Bilaspur train will be postponed till March 9
x
Jabalpur Chandafort Express Train News: रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर-चांदाफोर्ट के मध्य सप्ताह में तीन दिन चलने वाली स्थगित रेल सेवा अब 30 जून 2022 से फिर से शुरू की जा रही है।

Jabalpur Chandafort Express Train News: रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर-चांदाफोर्ट के मध्य सप्ताह में तीन दिन चलने वाली स्थगित रेल सेवा अब 30 जून 2022 से फिर से शुरू की जा रही है। गाड़ी संख्या 22174/22173 जबलपुर-चांदाफोर्ट जबलपुर एक्सप्रेस 30 जून से अगली सूचना तक चलती रहेगी।

गाड़ी संख्या 12174 जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस जबलपुर से हर मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को सुबह 5.45 बजे प्रस्थान करेंगी एवं दोपहर 1.45 बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी। उसी प्रकार विपरीत दिशा में गाड़ी संख्या 22173 चांदाफोर्ट- जबलपुर एक्सप्रेस उसी दिन हर मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को दोपहर 2.50 बजे चांदाफोर्ट से प्रस्थान कर रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

Jabalpur Chandafort Express Train: यहाँ रुकेगी ट्रेन

जबलपुर से चांदाफोर्ट के बीच इन ट्रेनों का स्टापेज मदन महल, कचनापुरा, नैनपुर, बालाघाट एवं गोंदिया रेलवे स्टेशनों पर रहेगा।

Next Story