मध्यप्रदेश

ननिहाल में बालिका की करंट से मौत, ऐसे हुई घटना

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:44 AM GMT
ननिहाल में बालिका की करंट से मौत, ऐसे हुई घटना
x
नानी के घर पहुची अलसिफा की करंट ने जान ले ली और वह अकाल ही काल के गाल में समां गई। यह घटना जिले के पनवार थाना के शिवपुर गांव की है।

ननिहाल में बालिका की करंट से मौत, ऐसे हुई घटना

रीवा। अपने नानी के घर पहुची अलसिफा की करंट ने जान ले ली और वह अकाल ही काल के गाल में समां गई। यह घटना जिले के पनवार थाना के शिवपुर गांव की है। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।

ननिहाल में बालिका की करंट से मौत, ऐसे हुई घटना

खेत में फैला था करंट

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह बालिका खेत के रास्ते घर जा रही था। खेत में करंट दौड़ता तार पड़ा हुआ था। वह तार की जद में आ गई। करंट का प्रभाव इतना ज्यादा था कि बालिका तार में चिपक गई और उसके खेत में ही प्राण-पखेरू उड़ गये।

लोगो में रहा गुस्सा

खेत में करंट दोड़ता तार होने को लेकर लोगो में गुस्सा रहा। दरअसल लापरवाही के चलते बालिका की मौत हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली तार को लेकर लापरवाही की जा रही और यह लापरवाही की भेट राह चलते लोग चढ़ जाते है।

नई नवेली दुल्हन को छोड़कर गर्लफ्रेन्ड के साथ दुल्हा फरार,दुल्हन ने उठाया यह कदम…

दोस्त को दोस्त से मजाक पड़ा भारी, प्राइवेट पार्ट में भरी दी हवा, अस्पताल में भर्ती

हैवानियत की हद पार कर गये दरिंदे, 9वीं की छात्रा से 9 लोगों ने किया दुष्कर्म

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story