मध्यप्रदेश

एमपी के रेल यात्रियों को सौगात, शिर्डी की इस एक्सप्रेस ट्रेन की रेलवे ने बढ़ाई अवधी

Indian Railways
x

Indian Railways

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी है। बता दें की रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चलाई जा रही, भोपाल मंडल से गुजरने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 09739/09740 ढेहर का बालाजी (जयपुर)- साई नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को 13-13 ट्रिप और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

जिसके अनुसार गाड़ी संख्या 09739 ढेहर का बालाजी साई नगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.03.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को ढेहर का बालाजी स्टेशन से 21.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.05 बजे भोपाल पहुँचकर, 09.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 10.45 बजे इटारसी पहुँचकर, 10.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 11.42 बजे हरदा पहुँचकर, 11.44 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 20.30 बजे साई नगर शिर्डी स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09740 साई नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.04.2023 तक प्रत्येक रविवार को साई नगर शिर्डी स्टेशन से 07.25 बजे प्रस्थान कर, 15.51 बजे हरदा पहुँचकर, 15.53 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 17.00 बजे इटारसी पहुँचकर, 17.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 18.55 बजे भोपाल पहुँचकर, 19.05 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, अगले दिन 08.10 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड़ एवं कोपरगांव स्टेशनों पर रुकेगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story