
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP: Kamal Nath ने CM...
MP: Kamal Nath ने CM Shivraj पर कसा तंज, कहा- प्रदेश में माफिया ना गड रहे, ना टंग रहे, ना लटक रहे ?

MP Latest News: प्रदेश सरकार अपने स्तर पर Remdesivir इंजेक्शन की कालाबाजारी पर रोक लगाने हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री Kamal Nath ने Remdesivir की कालाबाजारी को लेकर CM Shivraj पर ट्वीट कर हमला बोला है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा की कोरोना की इस महामारी में मध्यप्रदेश में एक नये तरीक़े का माफिया सामने आया है वो है “रेमड़ेसिविर माफिया“ ? जिसने इस संकट काल में कई लोगों की जाने ली है, कई ज़रूरतमंद लोगों को लूटा है, कई लोगों को ठगा है, कई परिवारों को बर्बाद किया है।
उन्होंने कहा की आख़िर ऐसे माफ़ियाओ को किसका संरक्षण ? ऐसे माफ़ियाओ पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, ये मानवता व इंसानियत के दुश्मन है। कमलनाथ ने तंज कसते हुए बोला, गाड़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा लेकिन प्रदेश में माफिया ना गड रहे, ना टंग रहे, ना लटक रहे ?
याद हो पिछले साल CM Shivraj ने किसी कार्यक्रम में बोला था की पूरे प्रदेश के मफ़िआओ को मै गाड़ दूंगा और निस्तेनाबूत कर दूंगा.. इसी पर पूर्व CM Kamal Nath ने चुटकी ली है।