मध्यप्रदेश

MP News: फर्जी डिग्री से जीवनभर सरकारी अफसर बना रहा, रिटायरमेंट के बाद पोल खुल गई, अब बुढ़ापे में जेल होगी

MP News: फर्जी डिग्री से जीवनभर सरकारी अफसर बना रहा, रिटायरमेंट के बाद पोल खुल गई, अब बुढ़ापे में जेल होगी
x
फर्जी डिग्री से मिली नौकरी और रिटायरमेंट के बाद हुए भंडाफोड़ की यह घटना मध्य प्रदेश की है

मध्य प्रदेश न्यूज़: मध्य प्रदेश में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां फर्जी डिग्री की बदौलत एक शख्स ने बढ़िया सरकारी नौकरी हासिल कर ली, वो भी गैजेटेड। उसी पद में 30 साल तक काम करता रहा, प्रमोशन भी मिला, रिटायरमेंट भी हो गया और पेंशन के भी खूब मजे उठाए लेकिन अब इस तिकड़मी इंसान का भंडाफोड़ हो गया.

एमपी की स्थानीय अदालत ने फायर डिपार्टमेंट के पूर्व मुख्य अधीक्षक को 4 साल की कारावास की सज़ा सुनाई है. आरोप है कि पूर्व मुख्य अधीक्षक ने फर्जी डिग्री की बदौलत तीस साल तक गैजेटेड ऑफिसर की नौकरी की. शुक्रवार 17 फरवरी को कोर्ट की तरफ से इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया से शेयर की गई

70 साल की उम्र में जेल हो गई

PTI के अनुसार फर्जी डिग्री के आधार पर फायर डिपार्टमेंट में मुख्य अधीक्षक बनने वाले और 30 साल तक सरकारी सैलरी का लाभ लेने वाले आरोपी की उम्र 70 साल है. एडिशनल सेशन जज संजय गुप्ता ने गुरुवार को इस मामले में फैसला सुनाया है. 70 वर्षीय बीएस तोंगर को IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सजा सुनाई गई है. उनपर 12 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. सज़ा सुनाने के साथ ही बीएस तोंगर को जेल भेज दिया गया

पोल कैसे खुली

दरअसल पिछले दिनों पुलिस के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने फायर डिपार्टमेंट के निरीक्षक की शिकायत पर तोंगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. तोंगर शुरू में दिल्ली सरकार की एक बिजली आपूर्ति इकाई में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के रूप में काम करते थे. इसके बाद वो मध्य प्रदेश के अग्निशमन विभाग में डेपुटेशन पर आए.

जांच में पता चला कि बीएस तोंगर ने दिल्ली सरकार के अपने पुराने सेवा रिकॉर्ड को मिटा दिया था. और मध्य प्रदेश सरकार को नागपुर स्थित एक कॉलेज की फायर इंजीनियरिंग की फर्जी डिग्री दे दी इसके बाद वो फायर डिपार्टमेंट के मुख्य अधीक्षक बन गए. जबकि वो इस पद के लिए अयोग्य थे, क्योंकि उन्होंने केवल 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की थी.

2013 में वह रिटायर हुए और 10 साल तक पेंशन भी लेते रहे. उनके खिलाफ शिकायत आई तो पोल खुल गई. अदालत में 30 लोगों ने बीएस तोंगर के खिलाफ गवाही दी

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story