मध्यप्रदेश

नवरात्रि पर 22 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, मैहर दर्शनार्थियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

MP Maihar Special Train News
x
MP Maihar Mela Special Train News: मैहर माता दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए जबलपुर मंडल ने कटनी से सतना तक मेला स्पेशल ट्रेन संचालित कर रही है।

MP Maihar Mela Special Train News: विंध्य क्षेत्र में विराजमान मां शारदा का दर्शन करने स्थानीय लोगों के साथ ही कई प्रांत यहां तक कि देश विदेश से भी पहुंचते हैं। वर्षभर में पडने वाली दो नवरात्रों में मैहर शारदा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ एकत्र होती है। चैत नवरात्रि की शुरुआत 22 अप्रैल से हो रही है। मैहर माता दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए जबलपुर मंडल ने कटनी से सतना तक मेला स्पेशल ट्रेन संचालित कर रही है। यह ट्रेन 22 मार्च से 5 अप्रैल तक 15 दिन प्रतिदिन चलेगी।

क्या है मेला स्पेशल ट्रेन का समय

रेलवे प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि 22 मार्च से 5 अप्रैल तक मेला स्पेशल ट्रेन कटनी से सतना तक चलेगी। बताया गया है कि यह ट्रेन 5:45 रवाना होगी। ट्रेन का अंतिम स्टेशन सतना होगा। 9:15 मिनट पर यह स्पेशल ट्रेन सतना पहुंचेगी।

इसी तरह बताया गया है कि यह ट्रेन पटवारा स्टेशन पर 5:54 बजे, झुकेही मे 6:08 बजे, पकरिया रोड 6:23 बजे, अमदरा 6:36 बजे, घुनवारा 06:43 बजे, भदनपुर 7:08 बजे, मैहर 7:35 बजे, उचेहरा 7:53 बजे, लगरगँवा 8:48 बजे और 9:15 बजे सतना स्टेशन पर पहुँचेंगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 01130 सतना से कटनी के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन 10:40 बजे प्रस्थान कर लगरगँवा 10:50 बजे, ऊँचेहरा 11:03 बजे, मैहर 11:25 बजे, भदनपुर 11:58 बजे, घुनवारा 12:28 बजे, अमदरा 12:48 बजे, पकरिया रोड 13ः00 बजे, झुकेही 13ः13 बजे, पटवारा 13ः23 बजे और 13ः40 बजे कटनी स्टेशन पर पहुँचेगी।

जनरल के ज्यादा होंगे डिब्बे

इस स्पेशल ट्रेन में एक एसी चेयर कार, 8 स्लीपर, 13 जनरल तथा 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच लगाए गए हैं। चैत्र नवरात्रि पर्व पर अक्सर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जबलपुर मंडल द्वारा यह व्यवस्था की गई है।

वही बताया गया है कि जबलपुर से रीवा के मध्य चलने वाली शटल एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। बताया गया है कि सटल में एक अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है जिससे मैहर पहुंचने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

Next Story