मध्यप्रदेश

कोरोना रोगी को दी गई एक्सपायर्ड दवा, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिले स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली। एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को इलाज के बाद जब डिस्चार्ज किया गया तो उसे एक्सपायर्ड दवा दे दी गई। रोगी को घर जाकर दवा एक्सपायर्ड होने की बात का पता चला। जिसके बाद स्वास्थ्य अमले में हडकंप मच गया है।

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिले स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली। एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को इलाज के बाद जब डिस्चार्ज किया गया तो उसे एक्सपायर्ड दवा दे दी गई। रोगी को घर जाकर दवा एक्सपायर्ड होने की बात का पता चला। जिसके बाद स्वास्थ्य अमले में हडकंप मच गया है।

एक ओर कोरोना कहर ढा रहा है। लाख इंतजाम के बाद भी लोग इनकी चपेट में आ रहे हैं। चाहे आम लोग हो या फिर नेता या अभिनेता। अगर आम लोगों केा छोड़ भी दिया जाय तो नेता और आभिनेता अपने जतन करने से नहीं चूक रहे हैं उसके बाद भी कोरोना की चपेट में आ जाते हैं।

जानकारी के अनुसार यह मामला नरसिंहपुर जिले के करेली शहर का हैं। जहां 27 वर्ष के एक युवक को कोरोना हो गया था। उसका अस्पताल में इलाज किया गया। बाद में जब उसे डिस्चार्ज किया गया तो उसे एक्सपायरी दवाएं दी गई।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मुकेश जैन को भी जब इस बात की जानकारी हुई तो वह भी अपना पल्ला झाड़ने कार्रवाई की बात करते मिले। ऐसे में कोई यह बताने के लिए तैयार नही था कि आखिर एक्सपायरी डेट की दवाएं कैसे रोगी को दी गई।

Next Story