मध्यप्रदेश

MP में महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर CM SHIVRAJ पर भड़के EX CM KAMALNATH, कह डाला ये...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:18 AM GMT
MP में महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर CM SHIVRAJ पर भड़के EX CM KAMALNATH, कह डाला ये...
x
MP में महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर CM SHIVRAJ पर भड़के EX CM KAMALNATH कह डाला ये मध्यप्रदेश की BJP सरकार ने Government employees

MP में महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर CM SHIVRAJ पर भड़के EX CM KAMALNATH, कह डाला ये...

मध्यप्रदेश की BJP सरकार ने Government employees को महंगाई भत्ता देने के KAMALNATH सरकार के फैसले पर रोक लगा दी है। KAMALNATH सरकार ने सरकार गिरने से पहले 16 मार्च को ये फैसला लिया था। KAMALNATH ने 20 मार्च को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

महंगाई भत्ता बढ़ाने का ये फैसला एक जुलाई से लागू होना था लेकिन SHIVRAJ सरकार ने इसे रोकने का फैसला किया है। पूर्ववर्ती KAMALNATH सरकार ने 16 मार्च को कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच फीसदी बढ़ाने का फैसला लेते हुए इसे सातवें वेतनमान आयोग के मुताबिक 17 फीसदी तक पहुंचााया था। SHIVRAJ सरकार के इस फैसले की KAMALNATH ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अगर BJP सरकार ने ये तानाशाहीपूर्ण फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला एक ऐतिहासिक फैसला था जिसका लाखों कर्मचारियों ने स्वागत किया था। लेकिन SHIVRAJ सरकार ने इस पर रोक लगा दी। हालांकि, BJP प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि ये एक उचित फैसला है और SHIVRAJ सरकार की प्राथमिकता CORONAVIRUS से लड़ने की है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story