
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- KILL Corona II /...
KILL Corona II / मध्यप्रदेश में 15 मई तक सब कुछ बंद, सीएम ने कहा - जनजीवन सामान्य हो, इसलिए कुछ दिन कड़ाई कर लें

MP Latest News Updates : गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) 'किल कोरोना-2 अभियान' (Kill Corona 2) का संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सभी जिलों के कलेक्टरो के साथ कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा 21 अप्रैल तक मध्यप्रदेश देश में संक्रमित राज्यों के मामले 7वें नंबर पर था। आज प्रदेश वासिओ के ही सहयोग से अब प्रदेश 14वें नंबर पर आ गया हैं। पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी अब 18 प्रतिशत के करीब आ गई है। रिकवरी अगर देखें तो ये 85.13 प्रतिशत हो गई है।
15 मई तक सब कुछ बंद
उन्होंने कहा की वो प्रदेशवासिओ से आह्वान करते है कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें। कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो। उन्होंने कहा की वे चाहते है की आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये। इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें।
शादी- विवाह कोरोना के सुपर स्प्रेडर
CM Shivraj Singh ने विवाह को लेकर कहा की शादी अभी न करें। विवाह कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर हैं। अलग-अलग जिले अपनी परिस्थितियों पर विचार कर भीड़ को कम करने का प्रयास करें। मई में शादियां न हों ये फैसला लिया जाये ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
सभी को मिलकर काम करना होगा
CM Shivraj Singh ने कहा की वे हर राजनीतिक पार्टी, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवियो से अनुरोध करता हूँ कि ये मिल के काम करने का समय है। राजनीतिक मतभेदों के लिये बहुत समय है। कभी भी लड़ लेंगे। लेकिन ये इस समय मानवता पर संकट है सभी को मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने कहा गांव गांव में छोटी-छोटी टीम बन जाये जो विकेंद्रित तरीके से काम करें। भोपाल में बैठकर संक्रमण नहीं रोक सकते। इसलिये सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। जिन गांवों में पॉजिटिव केस हों वहां मनरेगा के काम भी बंद कर दिये जायें। हम अनाज देंगे जरूरतमंदों को।
बीमारी न छुपाये
Shivraj Singh ने कहा की कई लोगों की मानसिकता है कि इस बीमारी को छुपाते हैं, इसे न छुपायें। किल कोरोना अभियान की टीमें अब मरीजों को ढूंढकर वहीं के वहीं उनका इलाज करेंगी। उन्हें तत्काल दवाइयां मिलेंगी। किसी घऱ में 15 मई तक कोई संक्रमित छूट न जाये। एक एक व्यक्ति को ढूंढ़ कर निकालना है।