मध्यप्रदेश

एक्शन के मूड में मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री, सोशल मीडिया में मिली शिकायत पर कार्रवाई, फीडर प्रभारी निलंबित

एक्शन के मूड में मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री, सोशल मीडिया में मिली शिकायत पर कार्रवाई, फीडर प्रभारी निलंबित
x
भोपाल/ Bhopal। प्रदेश में सुशासन की बानगी पेश करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने सोशल मीडिया में मिली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की हैं।

भोपाल/ Bhopal। प्रदेश में सुशासन की बानगी पेश करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने सोशल मीडिया में मिली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) ने एक ओर जहां फीडर प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।

तो वही इस मामले में कनिष्ठ यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में सरकार ने मानवता की मिशाल पेश की है।

शिकायत मिलते ही जांच के आदेश

सोशल मीडिया के ट्वीटर जैसे प्लेटफाम से सीहोर जिले के विद्युत वितरण केंद्र श्यामपुर के अंतर्गत ग्राम कादराबाद के एक उपभोक्ता द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी।

जिसमें कहा गया कि 11 केवी की लाइन पेड़ के सहारे बंधी है। शिकायत मिलते ही तोमर ने जांच के आदेश दिए और जांच सही पाई गई।

एक निलंबित, एक को कारण बताओ नोटिस

शिकायत सही पाए जाने पर मंत्री ने तुरंत कार्रवाई की है। इस तरह की लापरवाही को अक्षम्य बताते हुए फीडर प्रभारी देवी प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया गया।

वहीे कनिष्ठ यंत्री दीपक कुमार यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांग गया हैं। साथ ही प्रदेश भर के विद्युत विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को लापरवाही न करने की सलाह दी है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story