मध्यप्रदेश

जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना से मुंबई जाना हुआ आसान, शुरू हुई नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, चेक करें टाइम टेबल

Indian Railways News
x

Indian Railways

रेल प्रशासन द्वारा श्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया- इटारसी-जबलपुर ) चलाई जा रही है।

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इस वक्त गर्मी की छुट्टियां होने के चलते ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है. भीड़ के चलते यात्रियों को टिकट बुकिंग में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी परेशानी से निजात दिलाने रेलवे नई नई एक्सप्रेस ट्रेनों का सञ्चालन कर रहा है। एक बार फिर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

बता दें की रेल प्रशासन द्वारा श्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया- इटारसी-जबलपुर ) चलाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बनारस साप्ताहिक एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 15, 22, 29 मई एवं 05 जून 2023 (सोमवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे इटारसी पहुँचकर 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 16.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

तो वहीं इसी प्रकार गाड़ी संख्या ०१०५४ बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 16, 23, 30 मई एवं 06 जून 2023 (मंगलवार) को बनारस स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.10 बजे इटारसी पहुँचकर, 10.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन की बात की जाए तो इस गाड़ी में 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

तो इसी प्रकार गाड़ी के हाल्ट की बात करें तो रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story