मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश की सिवनी में महसूस किये गए भूकंप के झटके, 3.7 तीव्रता से हिली धरती

Earthquake News
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में भूकंप आने से लोगो में हड़कंप मच गया।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले (Seoni District) की धरती सोमवार की सुबह कापने लगी। लोगो के घरों के बर्तन आदि हिलने लगें। यह देखकर लोग घबरा गए और फिर शांत होने पर राहत की सांस ली। खबरों के मुताबिक सिवनी (Seoni) में सुबह 7.49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, हांलाकि इससे कहीं से किसी भी तरह के नुकसान नहीं हुआ है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार भूकंप के झटके बारिश होने के कारण आए हैं।

तेज हो रहा भूकंप

दरअसल सिवनी में लगातार भूंकप के झटके आ रहे है। 14 दिन में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता भी बढ़ रही है। पहली बार 21 सितंबर को 2.1 तीव्रता रही है। तो वही दूसरी बार शुक्रवार सुबह 11.49 बजे यह 3.6 तीव्रता के रिकॉर्ड किए गए। इस बार यह 3.7 तीव्रता के रहे।

किया गया अलर्ट

वैज्ञानिकों के अनुमान लगाया है कि अभी 24 घंटे में दोबारा झटके आ सकते हैं। बारिश होने पर भूकंप की ज्यादा संभावना है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story