मध्यप्रदेश

डीजीपी के इस आदेश से पुलिस विभाग में मच गई खलबली, काम को पूरा करने जुटा विभाग

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:40 AM GMT
डीजीपी के इस आदेश से पुलिस विभाग में मच गई खलबली, काम को पूरा करने जुटा विभाग
x
डीजीपी के आदेश को लेकर इन दिनों खलबली है। जांच अधिकारी से लेकर प्रस्तुकर्त्ता अधिकारी के होष घाबड़ है। वजह यह है कि पुलिस अधिकारी

डीजीपी के इस आदेश से पुलिस विभाग में मच गई खलबली, काम को पूरा करने जुटा विभाग

भोपाल। पुलिस विभाग में डीजीपी के आदेश को लेकर इन दिनों खलबली है। जांच अधिकारी से लेकर प्रस्तुकर्त्ता अधिकारी के होष घाबड़ है। वजह यह है कि पुलिस अधिकारी इस आदेश के तहत लापरवाहो पर कार्रवाई करने का मन बना लिए है।

डीजीपी के इस आदेश से पुलिस विभाग में मचगई खलबली, काम को पूरा करने जुटा विभाग

45 दिन में निपटाने होगे मामले

पुलिस महानिर्देशक विवेक जौहारी के आदेश के तहत पिछले एक साल से लम्बित विभागीय जांच प्रक्ररणो का 45 दिनों में निपटारा करना होगा। इसके बाद भी कोई प्रक्ररण लम्बित रहा जाता है तो सबंधित जांचकर्त्ता अधिकारी एवं प्रस्तुतकर्त्ता अधिकारी को स्पष्टीकरण देना होगा।

आईजी करेगे कार्रवाई

लम्बित प्रक्ररणो के निपटारा न होने की स्थित पर रेंज के आईजी सम्बधित के खिलाफ कार्रवाई करेगे। दरअसल पुलिस विभाग में प्रक्ररणो के लम्बित संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे माना जा रहा है कि निचले स्तर का अमला मामलो को लेकर गंम्भीर नही है। लोगो के आवेदन पुलिस थानों में धूंल फाक रहे है। समय पर थाना में आवेदन पर कार्रवाई हो इसके लिए पुलिस अधिकरी ने यह सख्त आदेश दिए है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story