
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- COVID-19: LOCKDOWN के...
मध्यप्रदेश
COVID-19: LOCKDOWN के चलते INDORE में आज शाम 5 बजे से 7 बजे तक ही मिलेगा दूध !
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:48 AM IST

x
COVID-19 की वजह से हुए LOCKDOWN के चलते INDORE में मरीज़ो की संख्या में कमी नहीं आ रही बल्कि दिनभर-दिन मरीज़ बढ़ ही रहे है
COVID-19 की वजह से हुए LOCKDOWN के चलते INDORE में मरीज़ो की संख्या में कमी नहीं आ रही बल्कि दिनभर-दिन मरीज़ बढ़ ही रहे है
INDORE : MP में कोरोना वायरस COVID-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तीन दिन पहले उज्जैन के माधवनगर अस्पताल में जिस मरीज की मौत हुई थी, आज उसकी रिपोर्ट POSITIVE आई है। वहीं इंदौर में कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं।
इंदौर में टोटल LOCKDOWN के बीच कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि आज शाम 5 बजे से 7 बजे तक बांटा जा सकता हैं। वहीं मंगलवार से सुबह 6 से 9 बजे तक दूध बांटा जा सकता है। फेरीवाले भी घर पहुंच सेवा देंगे। दुकान वाले अपनी दुकानों के दरवाजे बंद रखेंगे और टंकी बाहर रखकर शारीरिक दूरी का ध्यान रख दूध देंगे। इस दौरान मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है।
Next Story