मध्यप्रदेश

डीएसपी का कमरे में लटकता मिला शव, खुदकुशी की आशंका, जांच में जुटी पुलिस...

धार। जिले के रेबड़दा गांव में डीएसपी बीएल अहिरवार का कमरें के अंदर लटकता हुआ शव पाया गया है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और मौत मामले की जांच कर रही है। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। जिससे मौत मामले की सच्चाई सामने आ सके।

धार। जिले के रेबड़दा गांव में डीएसपी बीएल अहिरवार का कमरें के अंदर लटकता हुआ शव पाया गया है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और मौत मामले की जांच कर रही है। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। जिससे मौत मामले की सच्चाई सामने आ सके।

भोपाल में पदस्थ था डीएसपी

डीएसपी बीएल अहरवाल की ड्यूटी भोपाल में थी। वह धार ज़िले के कुक्षी क्षेत्र के डही विकासखंड के ग्राम रेबड़दा के रहने वाले थे। डीएसपी लंबे समय से अवकाश पर थें।

डीएसपी श्री अहिरवार अपने गांव के घर में अकेले रह रहे थे। उनके बेटे और पत्नी इंदौर में ही रहते हैं। बताया जाता है कि वह नियमित रूप से शाम को घूमने के लिए जाते थे, लेकिन सोमवार की देर शाम तक घर से नहीं निकले। पड़ोसी घर पहुंचे और आवाज दी तो कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच कुछ लोगों ने देखा कि वे घर में फांसी के फंदे पर लटके हुए है।

तनाव में थें डीएसपी

बताया जा रहा है कि डीएसपी बीएल अहिरवार तनाव में थे। शायद यही वजह रही कि वे लम्बे समय से अवकाश पर थें और वे अपने ग्रह ग्राम में आ कर अकेले रह रहे थें। उनकी पत्नी और बेटे इंदौर में रहते हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक पुलिस ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

घर वालों से होगी पूछताछ

डीएसपी के परिजन इंदौर से गांव पहुंच गए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ करके आत्महत्या की वजह पता करेगी। पूरे मामले की जानकारी पीएचक्यू को भी दी गई है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story