मध्यप्रदेश

Damoh News किसने आग लगाई पता नहीं, बस स्टैण्ड में 7 बसें जलकर खाक

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आधी रात के समय एक भीषण आगजनी हो गई। आग लगने से बस स्टैण्ड में खडी 7 बसते जलकर खाक हो गई है। बसों मे आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आधी रात को घटी इस घटना में लोगों को कुछ समझ में नही आ रहा था कि अखिर यह क्या हो गया।

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आधी रात के समय एक भीषण आगजनी हो गई। आग लगने से बस स्टैण्ड में खडी 7 बसते जलकर खाक हो गई है। बसों मे आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आधी रात को घटी इस घटना में लोगों को कुछ समझ में नही आ रहा था कि अखिर यह क्या हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार और गुरवार की दरमियानी रात दमोह जिले के बस स्टैंड में खडी बसों में आग भड़क गई। आग की चपेट में आए 7 बसें जलकर खाक हो गई। वहीं मौके पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि बस स्टैंड में खडी बसों में पहले एक बस में आग लगी थी। लेकिन लगने के बाद 6 अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बस स्टैण्ड मे मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो वही फोन के माधम से इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

लोगों के काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नही पाया गया। वही कुछ देर दमकल की टीम आग बुझाने पहुंच गई। बताया जाता है कि दमकल के पहुंचते-पहुंचते आग ने विकराल रूप ले लिया था। काफी माशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया।

हादसे के बाद संभावना जताई जा रही है कि शरारती तत्वों ने बस में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Next Story