मध्यप्रदेश

10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये जनपद का सीईओ ट्रेप, अपने चेम्बर में बेहोश हो गया अधिकारी

10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये जनपद का सीईओ ट्रेप, अपने चेम्बर में बेहोश हो गया अधिकारी
x
नरसिंहपुर। प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत चांवरपाठा के सीईओ रवीन्द्र गुप्ता को जबलपुर लोकायुक्त ने 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों ट्रेप किया है। 

नरसिंहपुर। प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत चांवरपाठा के सीईओ रवीन्द्र गुप्ता को जबलपुर लोकायुक्त ने 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों ट्रेप किया है।

टेपिंग की यह कार्रवाई बुधवार को सीईओ के कार्यालय स्थित चेम्बर में हुई है। जंहा शिकायत कर्त्ता द्वारा 500-500 रूपये के नोट सीईओ को रिश्वत के तौर पर दे रहा था। कार्यालय में मौजूद लोकायुक्त ने सीईओ को पकड़ कर भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

25 हजार रूपये मांगे थे रिश्वत

शिकायत कर्त्ता करेली निवासी अनुज ममार ने लोकायुक्त को बताया कि सीईओ श्री गुप्ता ने रिश्वत के तौर पर 25 हजार रूपये मांगे थे। वह 15 हजार रूपये पूर्व में दिया था। इसके बाद भी उसका काम करने की बजाय पैसे का दबाब बनाये हुये थे। वह रिश्वत की दूसरी किश्त 10 हजार रूपये सीईओ को दे रहा था।

कैमरों का भुगतान करने मांगी थी रिश्वत

अनुज ममार ने लोकायुक्त को बताया कि मकर संक्राति पर्व मेले के दौरान बरमन रेतघाट में सीसीटीव्ही कैमरे जनपद पंचायत द्वारा लगावाये गये थें। उक्त कैमरों का भुगतान करने के एवज में सीईओ रवीन्द्र गुप्ता रिश्वत ले रहा था।

लोकायुक्त को देख हो गया बेहोष

कार्यालय में लोकायुक्त की टीम को देखते ही सीईओ को चक्कर आ गया और वह बेहोष हो गया। जिसके चलते कुछ समय तक कार्रवाई रूकी रही। अचेता अवस्था खुलने के बाद लोकायुक्त ने ट्रेपिंग की कार्रवाई पूरी की।

Next Story