
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भक्त मान रहे देवी माँ...

भक्त मान रहे देवी माँ का चमत्कार, पढ़िए पूरी खबर
सतना ।।शारदीय नवरात्रि आने के कुछ ही दिन बचे हैं।ऐसे में मध्यप्रदेश के मैहर में विराजी मां शारदा मंदिर की चित्रकूट पर्वत श्रंखला में अद्भुत संयोग और चमत्कार देखा गया है, यहां माता शारदा के दर्शन को जाने वाले मार्ग परदेर रात एक विशालकाय चीता रास्ते में दिखा इसकी तस्वीर खुद मां शारदा के परम भक्त पुजारी के मोबाइल पर रिकॉर्ड की गई है।
नजारा गुरुवार की देर शाम का है जब माता शारदा की सायं कालीन आरती करके पुजारी सड़क मार्ग से वापस लौट रहे थे तभी मां शारदा के मंदिर के ठीक नीचे से गुजरने वाली सड़क पर जीते का डेरा जमा हुआ था
पुजारी जी के साथ लोगों बैठे लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइल पर कैद कर लिया बताया यह भी जा रहा है कि सिर्फ एक चीता नहीं बल्कि चीते का पूरा कुनबा इस समय मैहर की आल्हा मंदिर से लेकर मां शारदा मंदिर के पहाड़ियों पर डेरा जमाए हुए हैं।
स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि उन्होंने दो चीतों के साथ उनके दो बच्चे भी देखे हैं जो मां शारदा मंदिर और आल्हा उदल की पहाड़ियों के बीच विचरण कर रहे हैं इस बात की
पुष्टि मैहर शारदा शारदा मंदिर से जुड़े लोगों ने भी की है उनका कहना है कि आल्हा ऊदल के अखाड़े के आसपास उन्होंने खुद भी एक नर और एक मादा चीता देखा है।
कुछ तस्वीरें भी उन्होंने कैद कि है एक तरफ जहां इस पूरी घटना को नवरात्र शुरू होने के पहले भक्त चमत्कार मान रहे हैं
वहीं दूसरी तरफ यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु भी अब थोड़ा डरे सहमे नज़र आ रहे हैं बहरहाल जो भी हो लेकिन कोरोना काल के बीच मां शारदा मंदिर में हुए इस चमत्कार को लेकर लोग मां शारदा का विंध्य के लिए आशीर्वाद भी मान रहे हैं और उनका कहना है कि मां शारदा के दर्शन के लिए उनके सभी भक्तों चाहे वह शेर हो या चीता सभी आते हैं।