मध्यप्रदेश

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पहुंचे हरदा दुर्घटना पीड़ित मरीज़ों से मिलने हमीदिया अस्पताल, परिजन को ढाढ़स बँधाया, समुचित उपचार के दिये निर्देश

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पहुंचे हरदा दुर्घटना पीड़ित मरीज़ों से मिलने हमीदिया अस्पताल, परिजन को ढाढ़स बँधाया, समुचित उपचार के दिये निर्देश
x
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हमीदिया हॉस्पिटल में हरदा दुर्घटना पीड़ित मरीज़ों से मुलाक़ात की और कुशल क्षेम की जानकारी ली।

Harda Accident News: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हमीदिया हॉस्पिटल में हरदा दुर्घटना पीड़ित मरीज़ों से मुलाक़ात की और कुशल क्षेम की जानकारी ली। उन्होंने मरीज़ के परिजन को ढाढ़स बँधाया और आश्वासित किया इलाज में कोई कोर-कसर बाक़ी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने प्रत्येक मरीज़ के चल रहे उपचार कार्यों की जानकारी प्राप्त कर समुचित उपचार के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि हमीदिया हॉस्पिटल में वर्तमान में 27 हरदा दुर्घटना पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 7 महिलाएँ और 20 पुरुष हैं। 11 मरीज़ों की सर्जरी की गयी है। 26 मरीज़ अब स्टेबल हैं। एक मरीज़ आईसीयू में उपचाररत हैं। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री तरुण पिथौड़े, डीन मेडिकल कॉलेज भोपाल डॉ सलिल भार्गव, अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय डॉ आशीष गोहिया उपस्थित थे.





Next Story