मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के वासियो को लाने के लिए 31 ट्रेनों की मांग, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:21 AM GMT
मध्यप्रदेश के वासियो को लाने के लिए 31 ट्रेनों की मांग, पढ़िए
x
मध्यप्रदेश के वासियो को लाने के लिए 31 ट्रेनों की मांग, पढ़िएकोरोना संक्रमण के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे मध्यप्रदेश के श्रमिकों की वापसी का

मध्यप्रदेश के वासियो को लाने के लिए 31 ट्रेनों की मांग, पढ़िए

कोरोना संक्रमण के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे मध्यप्रदेश के श्रमिकों की वापसी का क्रम लगातार जारी है। अब तक 59000 श्रमिक प्रदेश में वापस लाए जा चुके हैं। विभिन्न प्रदेशों में फँसे श्रमिकों को वापस लाने के लिए रेल मंत्रालय से 31 ट्रेनों की मांग की गई है।

REWA में 2 CORONA पॉजिटिव मिलने के बाद इंदिरा नगर में 1 और कोरोना संदिग्ध..

अपर मुख्य सचिव और प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केसरी ने जानकारी दी है कि आज गुजरात से लगभग 4000 श्रमिक वापस लाए गए। प्रदेश के विभिन्न जिलों में फँसे प्रदेश के करीब 42000 श्रमिकों को पिछले 8 दिनों में उनके ग्रह स्थान पहुँचाया गया है। तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक आदि राज्यों से श्रमिकों को वापस लाने के लिए चर्चाएँ जारी हैं। महाराष्ट्र, गोवा, हरियाणा और गुजरात के लिए ट्रेन मूवमेंट एवं रूट की जानकारी तैयार की जा रही है। रेल मंत्रालय और संबंधित राज्यों को रेलगाड़ियों के लिए मांग पत्र भेजा गया है।

MP: CORONA की जांच को लेकर KATNI में बड़ी लापरवाही, पढ़िए

SBI का सबसे बड़ा OFFER, पाए सबसे सस्ता लोन वो भी 45 मिनट में, 6 महीने नहीं लगेगी EMI

[signoff]

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story