मध्यप्रदेश

MPPSC एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में दो वर्ष के आयु में छूट की उठी मांग

MPPSC Medical Officer interview dates announced will get chance in new year
x
परीक्षाओं में आयु की छूट दिये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन पत्र सौपा गया है।

Bhopal / भोपाल : प्रतियोगी परीक्षाओं सहित एमपी पीएससी (MPPSC) की परीक्षा में आयु की छूट दिये जाने की मांग करते हुये सामाजिक कार्यकर्त्ता बीके माला ने प्रदेश के राज्यपाल एंव मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र कमिश्नर रीवा को सौपा है।

उम्र में छूट के लिये दिया गया यह तर्क

ज्ञापन देने के बाद बीके माला ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना काल का रहा है। इस दौरान पढ़ाई प्रभावित हुई तो वही परीक्षाएं भी नही हो पाई।

उक्त वर्ष में लाखों छात्र परीक्षा नही दे पाये और अब उम्र के चलते वे परीक्षा से वंचित हो रहे है। ऐसे में दो वर्ष की छूट सरकार दे कर परीक्षा से वंचित हो रहे छात्रों को भो मौका दिया जाये।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story