मध्यप्रदेश

प्रदूषण के मामले में मध्य प्रदेश से दिल्ली दूर नहीं, एमपी की हवा में जहर है

प्रदूषण के मामले में मध्य प्रदेश से दिल्ली दूर नहीं,  एमपी की हवा में जहर है
x
Madhya Pradesh Pollution Level 2022: मध्य प्रदेश के सभी बड़े शहरों का AQI डरावना है

Madhya Pradesh AQI: बात जब जहरीली हवा और प्रदूषण की होती है तो सबसे पहला नाम दिल्ली आता है. मगर मध्य प्रदेश भी प्रदुषण के मामले में दिल्ली से दूर नहीं है. एमपी की राजधानी भोपाल से लेकर ग्वालियर और यहां तक कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का AQI भी डरावना है. यहां रहने वाले लोग हवा में ऑक्सीजन कम जहर ज़्यादा लेते हैं.

मध्य प्रदेश के कई शहरों की हवा अब सांस लेने लायक नहीं बची है. वाहनों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला धुआं यहां के बाशिदों के फेफड़ों में जाकर लोगों को बीमार कर रहा है. मध्य प्रदेश में सबसे ज़्यादा हालत खराब ग्वालियर, भोपाल और सिंगरौली की है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 300 के पार जा चुका है.

MP Cities AQI: वायु प्रदूषण के मामले में ग्वालियर टॉप पर है उसके बाद सिंगरौली और फिर भोपाल, कटनी, जबलपुर, मंडदीप, देवास, इंदौर और उज्जैन का नाम आता है.

  • Gwalior AQI: 328
  • Bhopal AQI: 315
  • Singrauli AQI: 312
  • Katni AQI: 213
  • Jabalpur AQI: 178
  • Mandideep AQI: 164
  • Dewas AQI: 158
  • Indore AQI: 150
  • Pithampur AQI: 149
  • Ujjain AQI: 144
  • Sagar AQI: 137
  • Ratlam AQI: 124
  • Damoh AQI: 108
  • Mihar AQI: 66
  • Satna AQI: 64

मध्य प्रदेश में वायु प्रदूषण क्यों बढ़ रहा?

अबतक मध्य प्रदेश जंगलों से घिरा हुआ था, मगर पेड़ों की कटाई, फैक्ट्री से उठने वाला धुआं, निर्माण सामग्री का वेस्ट, वाहनों से निकलने वाला धुआँ यहां की आबोहवा को जहरीला बना रहा है. इससे 14 साल से कम उम्र के बच्चे, बुजुर्ग, प्रेग्नेंट महिलाएं और दिल व फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे लोगों का जीवन ज़्यादा प्रभावित होता है. डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि वायु प्रदूषण से होने वाली बिमारियों से बचने के लिए विटामिन सी वाले फल भरपूर मात्रा में खाने चाहिए

Next Story