मध्यप्रदेश

एमपी के 81 लाख हितग्राहियों के लिए दिसंबर होगा शानदार, सीएम शिवराज देने जा रहे तोहफा

mp news
x
एमपी के 81 लाख हितग्राहियों को सीएम शिवराज पहुचाएंगे लाभ

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रह रहे ऐसे 81 लाख पात्र हितग्राहियों को सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj SIngh) दिसंबर माह में लाभान्वित करने जा रहे है। इसके लिए संभागीय स्तर से लेकर वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निणर्य लिया गया है। जिसमें हितग्राहियों को स्वीकृत एवं आदेश पत्र सौपा जाएगा। योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुचाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। तो वही अधिकारी-कर्मचारी इसकी तैयारी कर रहे है।

पीएम के जन्म दिन में किए गए थें चिन्हित

जानकारी के तहत जिन हितग्राहियों को लाभ पहुचाने की तैयारी की जा रही है, उन्हे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन में चिहिन्त किया गया था। ज्ञात हो कि 17 सिंतबर को पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया था। इस दौरान एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए गए थें। चिहिन्त हितग्रहियों को लाभ पहुचाने के लिए दिसंबर माह में वार्ड स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।

इस तरह की योजनाओं का मिलेगा लाभ

सीएम शिवराज सिंह प्रदेश के हितग्राहियों को जो लाभ पहुचाने जा रहे है उसमे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, अन्नपूर्णा, कन्या अभिभावक पेंशन सहित किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, वृद्धा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, सीएम किसान कल्याण, शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेता, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, लाडली लक्ष्मी, किसान क्रेडिट कार्ड और आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिलेगा।

Next Story