मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में कुंए में उतराती मिली महिला और उसके तीन बच्चों की लाश, गांव में फैला मातम

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में कुंए में उतराती मिली महिला और उसके तीन बच्चों की लाश, गांव में फैला मातम
x
Tikamgarh news / टीकमगढ़ न्यूज़ : लापता हुई माँ और उसके तीन मासूम बच्चों के शव कुएं में उतराते हुये पाये गये है। यह दिल दहला देने वाली धटना मध्य प्रदेश (Madya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh District) के खरगापुर थाना (Khargapur police station) अंतर्गत खरौ गांव (Kharau village) की है। सूचना पर पहुची पुलिस सभी शवों को कुएं से बाहर निकालने के बाद मर्ग कायम करके जांच कार्रवाई कर रही है।

Tikamgarh news / टीकमगढ़ न्यूज़ : लापता हुई माँ और उसके तीन मासूम बच्चों के शव कुएं में उतराते हुये पाये गये है। यह दिल दहला देने वाली धटना मध्य प्रदेश (Madya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh District) के खरगापुर थाना (Khargapur police station) अंतर्गत खरौ गांव (Kharau village) की है। सूचना पर पहुची पुलिस सभी शवों को कुएं से बाहर निकालने के बाद मर्ग कायम करके जांच कार्रवाई कर रही है।

इनकी हुई मौत

कुंए से जिन चार लोगो का शव निकाला गया है। उनमें बल्देवगढ़ थाना (Baldevgarh police station) क्षेत्र के भलेड़ी गांव (Bhaledi village) की रहने वाली 25 वर्षीय भारती कुशवाहा (Bharti Kushwaha) पत्नी नंद किशोर कुशवाहा (Nand Kishore Kushwaha), उसके मासूम 6 वर्षीय पुत्र बृजगोपाल कुशवाहा (Brijgopal Kushwaha) , 3 वर्षीय हरीशचन्द्र कुशवाहा (Harishchandra Kushwaha) एवं एक वर्ष का दुधमुंह आकाश (Akash) शमिल है।

मासूम बच्चो के साथ मां की कुएं से लाश निकलते ही गांव के लोगो के ऑखो से आशू छलक पड़े। वही घटना से गांव मातम छाया हुआ है।

खेत जाने के लिये निकली थी महिला

जानकारी के तहत रविवार की सुबह महिला भारती कुशवाहा अपने तीनों बच्चों को लेकर खेत जाने के लिये निकली थी। वह न तो खेत पहुची और न ही घर लौटी। जिसके बाद घर के लोग उसकी तलाश करते रहे। पता नही चलने पर उसके पति ने बल्देवगढ़ थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।

घर के लोग महिला और बच्चों की तलाश करते रहे। सोमवार की सुबह गांव से ही लगे हुये खरौ गांव स्थित कुएं में महिला और बच्चों की उतराती हुई लाश पाई गई।

मौत की यह भी वजह

बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थित ठीक नही रहती थी। उसका ग्वालियर (Gwalior) के अस्पताल में ईलाज चल रहा था। माना जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थित ठीक न होने के चलते अपने बच्चों को लेकर कुंए में कूद कर आत्महत्या कर ली है। बहरहाल पुलिस घटी घटना की जांच कर रही है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story