
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Damoh : सरकार और चुनाव...
Damoh : सरकार और चुनाव ही सब कुछ नही, ग्रामीणो ने लगाया स्वेच्छा से कोरोना कर्फ्यू

दमोह (Damoh news) : सरकार ने कोरोना सक्रमण की चेन तोड़ने के लिये भले ही दमोह में लॉकडाउन नही लगाया हो, लेकिन ग्रामीणो ने खुद जागरूकता का परिचय देते हुये कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय न सिर्फ लिया बल्कि दो दिनो के लिये बाजार बंद रखने के साथ ही लोग घरों में रह कर समय गुजारे है।
न किसी को जाने दिया और न आने दिया
दरअसल दमोह के हाटा अंतर्गत हिनौती कला गांव के ग्रामीणो ने एक मत होकर कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिये थे। वे गांव के अंदर न तो किसी को आने दिया और न ही गांव वालो को गांव से बाहर जाने दिये।
व्यापारियों ने भी दो दिन तक दुकान बंद करके गांव में लॉकडाउन का पालन करते हुये कोरोना सक्रमण की चेन तोड़ने के लिये जागरूकता का परिचय दिये है।
चुनाव के चलते नही लगाया था लॉकडाउन
प्रदेश सरकार के द्वारा दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया था, जबकि चुनाव के चलते दमोह में लॉकडाउन नही लगाया गया। वही दमोह में लगातार कोरोना केस सामने आने के कारण ग्रामीणो ने स्वेच्छा से कोरोना कर्फ्यू लगाया। ग्रामीणो ने निर्णय लेकर यह शाबित कर दिया है कि सरकार और चुनाव ही सब कुछ नही है बल्कि जनता का यह निर्णय है।




