मध्यप्रदेश

DA Hike In MP: कर्मचारियों के DA में 4% की बढ़ोत्तरी, जानें कितना और कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता

DA Hike In Madhya Pradesh
x

DA Hike In Madhya Pradesh

DA Hike In Madhya Pradesh: शासकीय सेवकों को एक जनवरी 2023 भुगतान माह फरवरी 2023 से सातवें वेतनमान में 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था

DA Hike In Madhya Pradesh: राज्य शासन ने शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में 4%की वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर 1 जनवरी 2023 से (भुगतान माह अगस्त 2023) में बढ़ कर कुल 42 प्रतिशत हो जायेगी। शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते में हुए वृद्धि का लाभ एक जुलाई 2023 (भुगतान माह अगस्त 2023) से किया जाएगा।

Dearness Allowance In MP

वर्तमान में शासकीय सेवकों को एक जनवरी 2023 भुगतान माह फरवरी 2023 से सातवें वेतनमान में 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था।

7th Pay Commission Dearness Allowance IN MP

राज्य शासन द्वारा एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक की 4 प्रतिशत एरियर राशि का भुगतान 3 समान किश्तों में क्रमश: माह अक्टूबर, नवंबर एवं दिसम्बर 2023 में किया जाएगा। जो शासकीय कर्मचारी एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें अथवा इस अवधि में जिनका असामयिक निधन हुआ है, उनके नामांकित सदस्य को एरियर राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।

Next Story