मध्यप्रदेश

MP : प्रदेश में लगातार कम हो रही COVID-19 पॉजिटिविटी दर : CM Shivraj Singh

MP : प्रदेश में लगातार कम हो रही COVID-19 पॉजिटिविटी दर : CM Shivraj Singh
x
MP: COVID-19 positivity rate steadily decreasing in the state MP Latest News Updates : प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों से कोरोना की पॉजिटिविटी दर(Positivity Rate) लगातार कम हो रही है। प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 30 अप्रैल को 21.12% था, जो 2 मई को घटकर 20.9 % हो गया है।सोमवार 3 मई को पॉजिटिविटी रेट और कम होकर 20.2% पर आ गया है।

MP Latest News Updates : प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों से कोरोना की पॉजिटिविटी दर(Positivity Rate) लगातार कम हो रही है। प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 30 अप्रैल को 21.12% था, जो 2 मई को घटकर 20.9 % हो गया है।सोमवार 3 मई को पॉजिटिविटी रेट और कम होकर 20.2% पर आ गया है।

प्रदेश में प्रतिदिन पॉजीटिव केसेस (Positive Cases) की तुलना में रिकवरी (Recovery) अधिक हो रही है। प्रतिदिन 50 हजार से अधिक टेस्ट किये जा रहे हैं। रविवार 2 मई को 59 हजार 448 टेस्ट किये गए। सभी जिलों में सैम्पल लेने के लिये मोबाइल टीमें भी भेजी जा रही हैं।

CM Shivraj Singh ने कहा कि प्रदेश में प्रबंधन एवं चिकित्सकीय सुविधाओं की बढ़ोत्तरी से प्रतिदिन स्वस्थ और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। दिनांक 30 अप्रैल को 13 हजार 584, एक मई को 14 हजार 562 और 2 मई को 13 हजार 890 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर सकुशल अपने घर पहुँचे हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 30 अप्रैल को 82.88%, एक मई को 83.63%, 2 मई को बढ़कर 84.19% हुई। आज प्रदेश की रिकवरी दर 84.73% हो गई है।

CM Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि प्रदेश में एक दिन में जितने लोग स्वस्थ हुए है, उनमें से 84.3% ऐसे मरीज है, जो होम आइसोलेशन में थे और 4% ऐसे मरीज हैं जो कोविड केयर सेंटर में थे। इस प्रकार 88.3% मरीज जो अस्पताल जाए बिना, होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में ही स्वस्थ हो रहे हैं। शेष 11.7% अस्पतालों से ठीक होकर घर लौटे हैं।

Next Story