
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Coronavirus: भोपाल में...
Coronavirus: भोपाल में एक ओर मरीज मिला! Madhya Pradesh में अब तक 6 संक्रमित

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और मरीज के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। 24 साल की गुंजन सक्सेना कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई है। गुंजन पांच दिन पहले लंदन से लौटकर आई थी। उसके परिवार के 5 सदस्यों को सेल्फ आयसोलेट कर दिया गया है। इनका कोविड-19 टेस्ट 24 मार्च को जय प्रकाश जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। इनमें उनके माता-पिता, भाई-बहिन और घर में खाना बनाने वाली महिला भी शामिल हैं।
बता दें कि भोपाल में कोरोना से पीड़ित होने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले रविवार को दो संदिग्ध मरीज मिले थे, इनमें से 19 साल की युवती कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी। वह जेपी जिला अस्पताल में आयसोलशन वार्ड में भर्ती है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 6 हो गई। इससे पहले जबलपुर में 4 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
दिल्ली में बिगड़ चुकी थी युवती की तबीयत बताया जाता है उसकी तबीयत 2 दिन पहले दिल्ली में भी बिगड़ चुकी थी। रविवार को उसे सुबह एअर इंडिया की एआई-481 दिल्ली-भोपाल फ्लाइट से भोपाल लाया गया था। फ्लाइट में कुल 18 यात्री दिल्ली से भोपाल पहुंचे थे। युवती ने 7 पैसेंजर के साथ अपना कोरोना चैकअप करवाया था। दूसरी संदिग्ध भी युवती है। वह बेंगलुरू से 6ई-211 फ्लाइट से दोपहर 3:40 बजे भोपाल पहुंची। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद उसे जेपी हॉस्पिटल भेज दिया गया।
राजधानी सहित 9 जिले लॉकडाउन बता दें कि भोपाल में 31 मार्च तक के लॉकडाउन के निर्देश रविवार को ही जारी किए गए थे। तब तक भोपाल की सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी। इसके अलावा मध्यप्रदेश के 8 जिलों को भी लॉकडाउन किए जाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इन जिलों में जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और बैतूल शामिल है।