मध्यप्रदेश

Coronavirus in MP: प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 3986 पहुंचा, 1860 हुए ठीक, 225 मौतें

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:21 AM GMT
Coronavirus in MP: प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 3986 पहुंचा, 1860 हुए ठीक, 225 मौतें
x
Coronavirus in MP भोपाल: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम 6 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल Coronavirus

Coronavirus in MP: The number of infected in the state reached 3986, 1860 recovered, 225 deaths

Coronavirus in MP भोपाल: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम 6 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल Coronavirus संक्रमितों की संख्या 3986 पहुंच गई है. इनमें 1860 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 225 पहुंच गया है. राज्य में मंगलवार को 4 और लोगों की कोरोना संक्रमण की वहज से जान गई.

MP में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों इंदौर और भोपाल में मंगलवार को क्रमश: 81 और 30 नए मरीज मिले. इसके अलावा उज्जैन में 27, खंडवा में 20, नीमच में 7, धार में 7, देवास में 5, जबलपुर में 4, भिंड में 4, मंदसौर में 3, ग्वालियर में 3, मुरैना में 3, खरगौन में 3, सतना-रतलाम-रायसेन-सीधी में 1-1 नए कोरोना मरीज सामने आए.

पीएम मोदी बोलें – नए रंग-रूप में होगा LOCKDOWN 4.0, 18 मई के पहले मिलेगी जानकारी

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को कुल 4846 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 201 सैंपल्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जबकि 4574 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई. विभिन्न लैब्स से 71 सैंपल्स रिजेक्ट हुए. राज्य में अब तक 80,885 सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. मध्य प्रदेश में अब एक्टिव कोरोना कंटेनमेंट एरिया 656 हैं. कोरोना का प्रसार अब मध्य प्रदेश के 42 जिलों तक हो चुका है. मंगलवार को सीधी में कोरोना का पहला मामला सामने आया. सीधी जेल का एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या मंगलवार शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 1901 है.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या

  • इंदौर 2016,
  • भोपाल 804,
  • उज्जैन 264,
  • जबलपुर 137,
  • खरगौन 92,
  • धार 86,
  • रायसेन 65,
  • खंडवा 79,
  • होशंगाबाद 37,
  • मंदसौर 54,
  • बुरहानपुर 60,
  • देवास 53,
  • बड़वानी 26,
  • रतलाम 24,
  • मुरैना 25,
  • विदिशा 13,
  • आगर मालवा 13,
  • शाजापुर 08,
  • ग्वालियर 29,
  • छिंदवाड़ा 5,
  • सागर 10,
  • श्योपुर 4,
  • नीमच 10,
  • अलीराजपुर 03,
  • हरदा 3,
  • शहडोल 3,
  • अनूपपुर 3,
  • टीकमगढ़ 3,
  • शिवपुरी 3,
  • रीवा 3,
  • झाबुआ 2,
  • अशोकनगर 2,
  • बैतूल 01,
  • डिंडोरी 2,
  • पन्ना 1,
  • सीहोर 2,
  • गुना 1,
  • भिंड 8 और
  • सतना 5,
  • सीधी 1.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story