
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- कमलनाथ के इस्तीफे के...
कमलनाथ के इस्तीफे के वक़्त मौजूद पत्रकार की Corona टेस्ट रिपोर्ट Negative आई

भोपाल के पत्रकार केके सक्सेना और उनकी बेटी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद एम्स से उनकी छुट्टी कर दी गई है। सक्सेना मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने इस्तीफे का एलान किया था।
बाद में पता चला था कि उन्हें कोरोना है। इसके बाद हड़कंप मच गया था। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल सभी मंत्रियों, अधिकारियों और पत्रकारों को क्वॉरेंटाइन में जाने की सलाह दी गयी। 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। सीएम हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब 200 पत्रकार मौजूद थे।
कोरोना पॉजिटिव पत्रकार की 26 वर्षीय बेटी 17 मार्च को लंदन से दिल्ली पहुंची थी। आईजीआई एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टर्स ने फिट घोषित किया। इससे बाद वह शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल आई। परिजनों ने कलेक्टर तरुण पिथौड़े से बात कर बेटी की दोबारा कोरोना जांच की मांग की। इस पर जेपी अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने घर पहुंचकर लड़की की जांच की। जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकली।