मध्यप्रदेश

Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मरने वाले बच्चों की संख्या 25 हुई, श्री सन फार्मा का डायरेक्टर गिरफ्तार, MP SIT ने चेन्नई से दबोचा था

Neelam Dwivedi | रीवा रियासत
9 Oct 2025 11:18 AM IST
Updated: 2025-10-09 13:58:11
Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मरने वाले बच्चों की संख्या 25 हुई, श्री सन फार्मा का डायरेक्टर गिरफ्तार, MP SIT ने चेन्नई से दबोचा था
x
मध्य प्रदेश में Coldref Cough Syrup पीने से बच्चों की मौत के मामले में श्रीसन फार्मा कंपनी के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानिए पूरी जांच रिपोर्ट, जहरीले केमिकल की मात्रा और SIT की कार्रवाई।
  • मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 25 हुई।
  • श्रीसन फार्मा के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन को SIT ने गिरफ्तार किया।
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव नागपुर पहुंचे और अस्पतालों में भर्ती बच्चों का हाल जाना।
  • जांच में खुलासा: सिरप नॉन फार्मास्यूटिकल ग्रेड केमिकल से तैयार किया गया था।

मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। छिंदवाड़ा के मोरडोगरी परासिया निवासी 1 वर्षीय गर्विक साहू पिता बाबू पवार की गुरुवार दोपहर नागपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने SIT टीम बनाई और आरोपी गोविंदन रंगनाथन को चेन्नई में गिरफ्तार किया। टीम ने कंपनी से महत्वपूर्ण दस्तावेज, दवा के नमूने और प्रोडक्शन रिकॉर्ड भी जब्त किए।

मुख्यमंत्री ने नागपुर में बच्चों का हाल जाना | CM Visits Nagpur Hospitals

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नागपुर पहुंचे। उन्होंने अस्पतालों में भर्ती चार बच्चों का हाल जाना और उनके परिजनों से बातचीत की। अंबिका विश्वकर्मा न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में इलाज करा रही हैं, जबकि कुणाल और हर्ष यदुवंशी नागपुर एम्स में भर्ती हैं। सीएम ने बताया कि एमपी पुलिस ने तमिलनाडु में गिरफ्तारी की है, लेकिन राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है।

दवा कंपनी और सरकारी कार्रवाई | Pharma Company and Government Action

बच्चों की मौत का कारण बनी श्रीसन फार्मा की सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। डॉ. यादव ने बताया कि कंपनी का लाइसेंस रद्द किया गया और संबंधित अधिकारियों पर सस्पेंड/कार्रवाई की गई। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, मौतें दवा के मैन्युफैक्चरिंग मिस्टेक की वजह से हुईं।

जांच में बड़ा खुलासा | Major Investigation Findings

जांच में सामने आया कि सिरप नॉन फार्मास्यूटिकल ग्रेड केमिकल से तैयार किया गया था। कंपनी के मालिक ने माना कि उन्होंने 50 किलो के दो बैग प्रोपलीन ग्लाइकॉल खरीदे थे, यानी कुल 100 किलो जहरीला केमिकल। खरीद के न तो बिल मिले और न ही एंट्री की गई। भुगतान कैश और G-Pay से किया गया था।

लोकल प्रशासन की संवेदनशील पहल | Local Administration Support

छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने 10 अक्टूबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का ऐलान किया। उन्होंने समर्थकों से अपील की कि केक, बुके और उपहार की राशि पीड़ित परिवारों को दी जाए। इसके लिए महापौर निवास पर एक सहयोग बॉक्स रखा जाएगा।

FAQs सवाल और जवाब

1. मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत का कारण क्या है?

मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कारण हुई है। सिरप में नॉन फार्मास्यूटिकल ग्रेड केमिकल होने की पुष्टि हुई है और यह मैन्युफैक्चरिंग मिस्टेक थी।

2. आरोपी गोविंदन रंगनाथन कब और कहाँ गिरफ्तार हुआ?

गोविंदन रंगनाथन को SIT की टीम ने बुधवार रात चेन्नई में दबिश देकर गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ 20 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था।

3. बच्चों का इलाज कहाँ हो रहा है?

अंबिका विश्वकर्मा न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में, जबकि कुणाल और हर्ष यदुवंशी नागपुर एम्स में इलाज करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी देखभाल और हाल-चाल जाना।

4. सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

सरकार ने कंपनी का लाइसेंस रद्द किया, संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड किया और जांच तेज कर दी है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कोई भी जिम्मेदार बख्शा नहीं जाएगा।

Neelam Dwivedi | रीवा रियासत

Neelam Dwivedi | रीवा रियासत

नीलम द्विवेदी जर्नलिज़्म से स्नात्कोत्तर हैं। 2016 से रीवा रियासत डॉट कॉम में बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें देश-दुनिया, राजनीति के अलावा स्पोर्ट्स, हेल्थ, होम डेकोर, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल और एंटर्टेंमेंट जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा खाली समय में नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। साथ ही म्यूजिक, थिएटर और किताबों में भी इनकी बहुत रुचि है।

    Next Story