
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- किसानो से CM शिवराज का...
किसानो से CM शिवराज का वादा, परेशान न हो मै इंतज़ाम कर हूँ

भोपाल/ मध्यप्रदेश के किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। मौसम की मार से पहले से ही किसान बेहाल हैं। अब कोरोना काल में उन्हें डर है कि फसलों की कटाई कैसे होगी। इसे लेकर किसान लगातार डरे हुए थे। किसानों की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए किसान नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी भी लिखी थी।
कोरोना काल से निपटने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारों ने आमलोगों के लिए खजाना खोल दिया है। प्रदेश में गरीब लोगों के लिए पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई ऐलान कर दिया है। अब सरकारी खजाने का द्वारा किसानों के लिए भी खोलने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की है। साथ ही यह संकेत दिए हैं कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं।
इंतजाम कर रहा हूं
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि आज मंत्रालय में प्रदेश में रबी की फसलों के उपार्जन के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मेरे किसान बंधुओं, आपको चिंता करने या डरने की कतई आवश्यकता नहीं है। इस मौजूदा संकट से निपटने के पूरे इंतजाम मैं कर रहा हूं। आपको हरसंभव मदद सरकार के द्वारा दी जाएगी।
हार्वेस्टर को नहीं रोकेंगे
वहीं, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को राहत देने के लिए कई बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि बाहर से आने वाले हार्वेस्टर्स को नहीं रोका जाएगा, उनकी स्क्रीनिंग होगी। किसान इनके जरिए फसलें तैयार कर सकेंगे। सरकारी खरीद का मसला है तो मंडी में एक साथ किसान न आएं, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। एक-दो दिन में इसकी योजना सामने रख देंगे।