मध्यप्रदेश

सीधी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा आदिवासियों को प्रदान की जाने वाली भूमि देखने आया हूं

Sanjay Patel
15 April 2023 10:07 AM GMT
सीधी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा आदिवासियों को प्रदान की जाने वाली भूमि देखने आया हूं
x
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। सीधी जिले के गोतरा में सीएम ने 125 लोगों को भू-अधिकार पत्र का भी वितरण किया। इस मौके पर लाडली बहना को लेकर स्थानीय कलाकारों द्वारा करमा गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही सीएम ने धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महखोर हिनौता में मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन को भी संबोधित किया।

सीएम ने कहा जमीन देखने आया हूं

सीधी जिले के गोतरा में भू-अधिकार पत्र वितरण करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे आदिवासियों को किस तरह की जमीन रहने के लिए दी गई है यह मैं स्वयं देखने के लिए यहां पर आया हूं। गोंड सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत सीधी-सिंगरौली जिले में गोपद नदी पर दो बैराज सोनगढ़ एवं गोतरा बैराज दो पंप हाउस का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। गोतरा बैराज का निर्माण सीधी जिले में गोपद नदी पर ग्राम हरदी के निकट किया जाना है। इस परियोजना से 19 मेगावाट विद्युत उत्पादन के साथ ही नल-जल यारेजना के तहत 11.40 मिलियन घन मीटर पीने का पानी आसपास के गांवों को मिल सकेगा। जिनमें गोतरा, कमछड़, पैपखरा, कोलगढ़, मझगवां, महखोर, मड़वास, जुनार, जोवा, हिनौता, हडवार आदि गांव हैं। यहां पर सीएम द्वारा 58.42 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

मुख्यमंत्री ने इन कार्यों का किया भूमिपूजन

एमपी के सीधी पहुंचे मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिनमें सिरौला से जोवा रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग, नेबूहा कोठा से जमुआ नंबर पहुंच मार्ग, सुलखान से सिलवार गिवार वाया बड़ेरा टोला पहुंच मार्ग, मुख्य मार्ग ठोगा मैरहा टोला जमुआ नंबर 2 पहुंच मार्ग। बेलहा बांध हेतु नहर निर्माण पार्ट-4, ग्राम उमरिया ब्लाक कुसमी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केनद्र भवन, पतुलखी ब्लाक सिहावल में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शासकीय महाविद्यालय सिहावल में अध्ययन कक्षों का निर्माण, अमहवा से सतनरा पहुंच मार्ग, बढ़ौरा राष्ट्रीय राजमार्ग-39 बनिया टोला से करगिल पहुंच मार्ग, करौदिया उत्तर टोला सीएमआईसी कॉलेज से करौदिया दक्षिण टोला मोरीसन स्कूल पहुंच मार्ग, उपनी से उत्तर टोला पहुंच मार्ग आदि शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कई कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, शरदेंदु तिवारी विधायक चुरहट, कुंवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Next Story