मध्यप्रदेश

MP ITI Counselling 2023: एमपी आईटीआई विभिन्न ट्रेडों में काउंसलिंग की कॉमन रैंक सहित पूरी जानकारी यहां पर देखें

Sanjay Patel
22 July 2023 5:30 PM IST
MP ITI Counselling 2023: एमपी आईटीआई विभिन्न ट्रेडों में काउंसलिंग की कॉमन रैंक सहित पूरी जानकारी यहां पर देखें
x
MP ITI Counselling 2023: एमपी आईटीआई 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी। अभ्यर्थियों को यह बता दें कि MP ITI Counselling 2023 का आयोजन डायरेक्टोरेट ऑफ स्क्लि डेवलपमेंट मध्यप्रदेश द्वारा किया जाएगा।

MP ITI Counselling: एमपी आईटीआई 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी। अभ्यर्थियों को यह बता दें कि MP ITI Counselling 2023 का आयोजन डायरेक्टोरेट ऑफ स्क्लि डेवलपमेंट मध्यप्रदेश द्वारा किया जाएगा। इस बार छात्रों को MP ITI Counselling में शामिल होने के लिए समस्त दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। एमपी आईटीआई 2023 काउंसलिंग (MP ITI 2023 Counselling 2023) में भाग लेने के बाद छात्र आईटीआई के अलग-अलग कोर्सों जैसे ट्रनर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, ड्राफ्टमैन आदि में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। एमपी आईटीआई 2023 काउंसलिंग से जुड़ी समस्त जानकारियां यहां पर प्रदान की जा रही हैं।

MP ITI Counselling 2023 Dates:

एमपी आईटीआई काउंसलिंग 2023 के लिए दूसरी चयन सूची जारी करने, अपग्रेड के साथ 9 जुलाई तक किया गया। दूसरी चयन सूची अनुसार प्रवेश 10 जुलाई से 12 जुलाई तक दिए गए। एमपी राज्य और बाहरी राज्य के आवेदकों द्वारा नया रजिस्ट्रेशन एवं सुधार, संस्थानों का चयन, चॉइस फिलिंग 14 से 21 जुलाई तक हुआ। कॉमन रैंक आवेदकों के लॉगिन पर 22 जुलाई को प्रदर्शित की गई। अब आवेदकों द्वारा काम रैंक में सुधार ईमेल द्वारा 23 जुलाई को और तीसरे चयन सूची 26 जुलाई को जारी की जाएगी। तीसरी चयन सूची के अनुसार प्रवेश 27 जुलाई से 29 जुलाई तक दिए जाएंगे। चौथी चयन सूची अपग्रेड के साथ 2 अगस्त को जारी की जाएगी। चौथी सूचना सूची अनुसार आईटीआई में 3 अगस्त से 5 अगस्त तक प्रवेश दिए जाएंगे।

MP ITI Counselling 2023 How to Participate:

एमपी आईटीआई 2023 के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस बार mp iti के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए छात्रों को अपने समस्त दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। छात्र अधिक जानकारी के लिए एमपी आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आईटीआई मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां लॉगिन पेज ओपन होगा। जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपनी मेरिट लिस्ट छात्र देख सकते हैं।

MP Technical Education:

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग (डीटीई एंड एसडी) मध्यप्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए वांछित कुशल जनशक्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है। कौशल विकास निदेशालय डीईई और एसडी के तहत कार्य कर रहा है। मध्यप्रदेश राज्य भर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का संचालन करता है। वर्तमान समय की बात की जाए तो मध्यप्रदेश राज्य में 221 सरकारी आईटीआई और 717 निजी आईटीआई संचालित हो रही हैं। यह सभी औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। इन सभी आईटीआई को मिलकर लगभग 1 लाख 65 हजार छात्रों के बैठने की क्षमता है। सरकारी आईटीआई में लगभग 50 हजार छात्र और निजी आईटीआई में 1 लाख 15 हजार छात्र बैठ सकते हैं।

Next Story