मध्यप्रदेश

मालिक के साथ रिश्तेदारी गए ड्राइवर की बदली नियत, ऐसे दिया लूट को अंजाम : Satna News

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:47 AM GMT
मालिक के साथ रिश्तेदारी गए ड्राइवर की बदली नियत, ऐसे दिया लूट को अंजाम : Satna News
x
मालिक के साथ रिश्तेदारी गए ड्राइवर की बदली नियत, ऐसे दिया लूट को अंजाम : Satna News सतना / Satna Crime News : एक ड्राइवर अपने मालिक को लेकर

मालिक के साथ रिश्तेदारी गए ड्राइवर की बदली नियत, ऐसे दिया लूट को अंजाम : Satna News

सतना / Satna Crime News : एक ड्राइवर अपने मालिक को लेकर उनके रिश्तेदारी गया जहां असहाय वृद्ध दम्पत्ति को देखकर ड्राइवर की नियत खराब हो गई और लूटपाट का इरादा बना डाला। लौटकर अपने घर गया और साथियों के साथ रेकी करते हुए घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 5 जनवरी को डा. अनिल श्रीवास्तव के साथ ड्राइवर आशीष उनके रिश्तेदार राजेंद्र खरे के यहां सतना आया था। जहां उसने देखा कि उनके बेटे की मृत्यु हो गई है और घर में अकेले वृद्ध दम्पत्ति रहते हैं। वहीं उनकी खिलौनों एवं गिफ्ट सेंटर की दुकान है। जहां शाम 5 बजे पति दुकान चले जाते हैं। उसी समय आशीष ने लूट की योजना बनाई और कटनी पहुंचकर अपने मित्र विजय सोनी, करण यादव और सलमान अहमद के साथ मिलकर योजना बनाई।

10 जनवरी चारों सतना पहुंचकर घर का मुआयना किया। वहीं 14 जनवरी को पुनः डा. अनिल श्रीवास्तव गाड़ी का फिल्टर बनवाने सतना भेजा था। तब उसने एक बार फिर घर के आसपास रेकी की और 27 जनवरी को अपने साथियों के साथ सतना पहुंचा, जहां शाम 5 महिला का पति दुकान की ओर निकला, उसके बाद चारों लोग घर के अंदर घुस गये। जहां महिला को बंधक बनाकर उसके मुंह, आंख में टेप लगा दिया जिससे उसे दिखाई न दे और उसके हाथ पैर बांध दिये। इसके बाद लूटपाट कर फरार हो गये। बदमाशों ने मंगलसूत्र, अंगूठी, कुछ नकदी सहित अन्य जेवरात लूटे गये थे जिनका आपस में बंटवारा कर लिया गया।

लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, 2 लाख रुपये कीमती गहने बरामद

Satna Crime News मालिक के साथ रिश्तेदारी गए ड्राइवर की बदली नियत, ऐसे दिया लूट को अंजाम : Satna News

सिविल लाइन थाना अंतर्गत संतनगर बगहा निवासी सविता खरे पति राजेंद्र खरे 60 वर्ष 27 जनवरी को घर में अकेली थी। जहां रात्रि लगभग 7.30 बजे के आसपास तीन बदमाश घर के अंदर घुसकर मारपीट करते हुए वृद्ध महिला के मंुह में टेप चिपका दिया और बंधक बनाते हुए सोने चांदी जेवरात लूटकर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की रिपोर्ट के बाद बदमाशों की पतासाजी के लिए पुलिस टीम तैयार की गई। पुलिस टीम ने जांच शुरू करते हुए शहर के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखे गए। वहीं फरियादी के बताए अनुसार भी तलाश की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस द्वारा फरियादी से पुनः जानकारी ली गई जिसमें बताया गया कि कुछ दिन पूर्व उनके रिश्तेदार के साथ एक ड्राइवर आया था जिसका नाम आशीष है।

यह भी पढ़े : SATNA में अनोखी शादी: घोड़े पर सवार होकर दुल्हन पहुंची दूल्हे के द्वार, बारातियों ने लगाए जमकर ठुमके..: SATNA NEWS

संदेह के आधार पर फरियादी के रिश्तेदार अनिल श्रीवास्तव से संपर्क किया गया, जो कुठीला जिला कटनी के रहने वाले हैं। जहां उनके ड्राइवर के संबंध में पूछताछ की गई। तब उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को अपने ड्राइवर आशीष के साथ सतना निवासी राजेंद्र खरे के यहां गया था। इसके बाद पुलिस द्वारा कटनी जिला के कुठिला पहुंचकर आशीष को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।

Satna News : इधर-से-उधर हुये थाना प्रभारी, जिला पुलिस बल में फेरबदल…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story