मध्यप्रदेश

युवाओं के लिए खुशखबरी! एमपी में वनरक्षक क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी की होने वाली है बंपर भर्ती

MP Government DA Hike 2023 News
x
शिवराज सिंह चौहान 
MP Van Rakshak Jail Prahari Vacancy 2022: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री के कहे अनुसार आगामी वर्ष 2023 बेरोजगार युवकों के लिए कुछ खास साबित होने वाला है।

MP Van Rakshak Jail Prahari Vacancy 2022: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री के कहे अनुसार आगामी वर्ष 2023 बेरोजगार युवकों के लिए कुछ खास साबित होने वाला है। एक ओर शिक्षकों की भर्ती तो वहीं दूसरी ओर अब जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक के पदों पर बंपर भर्ती होने वाली है। 20 जनवरी 2023 से भर्ती की प्रक्रिया शुरू करते हुए आवेदन किया जा सकता है। पता चल रहा है कि 1979 पदों पर भर्ती होगी। आईएएस भर्ती के संबंध में पूरी जानकारी एकत्र करें।

वनरक्षक के लिए आवश्यक जानकारी

वनरक्षक पद पर भर्ती के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक है। महिला अभ्यर्थी की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं पुरुषो के लिए लंबाई 163 सेंटीमीटर, सीना 79 सेंटीमीटर होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच अन्य आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट देना होगा। फिजिकल टेस्ट के संबंध में बताया गया है कि पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर पैदल चलना होगा।

क्षेत्र रक्षक पद पर आवेदन के लिए जरूरी जानकारी

क्षेत्र रक्षक के 56 पदों पर ओपन भर्ती होने वाली है। इसमें आवेदक की योग्यता 12वीं पास, आयु सीमा 18 से 33 वर्ष तथा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस पद पर वेतनमान 19500 रुपए से लेकर 62000 रुपए तक है। भर्ती के लिए लिखित और फिजिकल टेस्ट होगा।

महिला अभ्यर्थी की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं पुरुषो के लिए लंबाई 163 सेंटीमीटर, सीना 79 सेंटीमीटर होना चाहिए। फिजिकल टेस्ट के संबंध में बताया गया है कि पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर पैदल चलना होगा।

जेल प्रहरी पद पर आवेदन के लिए जरूरी जानकारी

जेल प्रहरी के लिए 37 पदों पर ओपन भर्ती होने जा रही है। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है तो वहीं आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है। बात अगर वेतन की करें तो 20200 के साथ ही 19100 का ग्रेड पे प्राप्त होगा।

जेल प्रहरी के लिए महिला अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के दौरान 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी वही 4 किलोग्राम का गोला 16 फिट फेंकना होगा। इसी तरह पुरुष अभ्यर्थियों को 2 मिनट 50 सेकंड में 8 मीटर की दौड़ और 7.260 किलोग्राम का गोला 20 फुट तक कितना होगा।

कब होगा आवेदन

जानकारी के अनुसार तीनों पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2023 है। 11 मई 2023 को दो शिफ्ट में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अनारक्षित अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 520 रुपए, एससी एसटी ओबीसी, दिव्यांग मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों को 250 की फीस भरनी होगी।

Next Story