
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भीषण सड़क हादसा: बाइक...
भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार को बचाने में बस पलटी, 20 से ज्यादा घायल

बस पलटने से मची अफरातफरी: मध्य प्रदेश के बुधनी इलाके में बगवाड़ा बस स्टैंड के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बरेली से होशंगाबाद जा रही मालवीय बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब एक बाइक पर सवार दो लोग अचानक बस के सामने आ गए। बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में बस चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस तीन बार पलटी खा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी सवार थे।
बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल
बस चालक ने बाइक सवारों को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन बाइक बस से टकरा ही गई और बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर बस पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों को पुलिस की गाड़ियों, एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से बुधनी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां एसडीएम, एसडीओपी और टीआई की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है। एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए नर्मदापुरम भेज दिया गया है।
राहत और बचाव कार्य शुरू
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस और 108 एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को पुलिस की गाड़ी, एंबुलेंस और निजी वाहनों से बुधनी सिविल अस्पताल भेजा गया।
दो की हालत गंभीर
एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दो यात्रियों की हालत गंभीर है, जिन्हें नर्मदापुरम रेफर किया गया है। एसडीएम, एसडीओपी और टीआई मौके पर मौजूद रहकर पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।




