
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में प्रस्तावित...
एमपी में प्रस्तावित तीन मेडिकल काॅलेजों के निर्माण के लिए जल्द मिलेगा बजट
छतरपुर। बीते दिवस मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दमोह, छतरपुर एवं सिवनी में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज के लिए बजट दिए जाने की मांग की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें शीघ्र ही नए मेडिकल कॉलेजों के लिए बजट दिए जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की इस मुलाकात के बाद से अब यह तय हो गया है कि छतरपुर में मेडिकल कॉलेज का काम जल्दी ही शुरू हो जाएगा। बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात कर उनसे छतरपुरए सिवनी और दमोह जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने के लिए बजट की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से 50 प्रतिशत बजट केंद्र से दिलाए जाने की मांग की साथ ही 50 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार द्वारा खर्च किए जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री की इस मुलाकात के बाद छतरपुर में मेडिकल कॉलेज जल्दी ही शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।
विधानसभा चुनाव 2018 की चुनाव आचार संहिता लगने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर में मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद शासन ने झांसी रोड में गौरगांय में करीब 50 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए उपलब्ध करा दी है। इस जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण काम में रुकावट बन रही थी लेकिन जिला प्रशासन ने यहां के अतिक्रमण को हटाकर जमीन स्वास्थ्य विभाग को पहले ही दे दी है।




