मध्यप्रदेश

BJP की बढ़ी धड़कन, मैहर विधायक NARAYAN TRIPATHI तीसरी बार मिले CM KAMALNATH से : MP NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
BJP की बढ़ी धड़कन, मैहर विधायक NARAYAN TRIPATHI तीसरी बार मिले CM KAMALNATH से : MP NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का संकट धीरे-धीरे टलता दिख रहा है। अब बीजेपी के ही एक विधायक ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और कोई खतरा नहीं है। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने तीन दिन के अंदर सीएम कमलनाथ से तीसरी बार मुलाकात के बाद यह बयान दिया है।

नारायण त्रिपाठी ने रविवार को कमलनाथ के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। नारायण को अपनी पार्टी बीजेपी से असंतुष्ट माना जाता है। हालांकि मुलाकात के बाद उन्होंने साफ किया कि वह मैहर को नया जिला बनाने की मांग लेकर सीएम से मिलने आए थे। कमलनाथ से मुलाकात के बाद बीजेपी विधायक ने कहा, 'कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत में है। क्या आपको नहीं दिख रहा कि सरकार मेजॉरिटी में है या नहीं। सरकार बहुत अच्छी तरह से बहुमत में है।' नारायण त्रिपाठी इससे पहले भी एक संशोधन प्रस्ताव पर कमलनाथ सरकार का समर्थन कर चुके हैं। कमलनाथ के फैसलों की अकसर वह प्रशंसा करते नजर आते हैं। बीजेपी एमएलए ने कहा कि उन्होंने सीएम से बजट सत्र से पहले मैहर को नया जिला बनाने की मांग की है। त्रिपाठी ने मीडिया को बताया, 'मैं कमलनाथजी से मिलने के लिए उनके आवास पर गया था। मैंने उनसे मैहर को नया जिला बनाने का प्रस्ताव मंजूर करने की अपील की है। मैं चाहता हूं कि सरकार को बजट सत्र से पहले ही इस बारे में फैसला लेना चाहिए।' हालांकि बीजेपी विधायक ने आने वाले राज्यसभा चुनाव और सदन में बीजेपी से बगावत के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा, 'इसका फैसला तभी होगा सदन में बहुमत साबित करने की जरूरत होगी। राज्यसभा के लिए मैं फैसला तभी लूंगा जब वक्त आएगा।' नारायण त्रिपाठी ने इसके साथ ही कहा कि उन्होंने सीएम से अलग विन्ध्य राज्य के संबंध में सदन में एक विधेयक लाने और पास कराने की मांग की है। कमलनाथ ने मुझे इस पर विचार करने का भरोसा दिया है। इससे पहले बीजेपी एमएलए ने शुक्रवार और शनिवार को भी कमलनाथ से मुलाकात की थी। वह मंत्री हनी सिंह बघेल के साथ श्यामला हिल्स स्थित सीएम आवास पर देखे गए थे। हालांकि नारायण ने कहा था कि वह बीजेपी से विधायक हैं और अपनी पार्टी का समर्थन करते रहेंगे। सियासी उठापटक के बीच पिछले दो दिन कमलनाथ के लिए राहत भरे रहे हैं। शनिवार को निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा बेंगलुरु से लौटे और फिर रविवार को कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह भी भोपाल पहुंच गए। बिसाहू ने कांग्रेस के साथ किसी भी मतभेद से इनकार करते हुए कमलनाथ को अपना समर्थन देने की बात कही है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story