मध्यप्रदेश

Bijli Bill Unit Rate In MP 2023: बड़ा ऐलान! बिजली के दाम बढ़े, नए रेट लागू

Bijli Bill Unit Rate In MP 2023
x

Bijli Bill Unit Rate In MP 2023

Bijli Bill Unit Rate In Madhya Pradesh 2023: मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है. दरअसल अभी बिजली की दर में बढ़ोतरी की गई है.

Bijli Bill Unit Rate In MP 2023 | Bijli Bill Unit Rate In Madhya Pradesh 2023: मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है. दरअसल अभी बिजली की दर में बढ़ोतरी की गई है. आपके भी घर में बिजली का कनेक्शन है तो आपके क्षेत्र में MP Bijli Bill Unit Rate क्या चल रहा है . आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे है।

बिजली विभाग (MP Electricity Charges Hike) द्वारा कुछ नए अहम बदलाव के कारण बिजली यूनिट की बढ़ोतरी के आसार बताएं । ऐसे में उपभोक्ताओं को बिजली महंगी मिलेगी सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला है कि, लगभग यूनिट की दर से बिजली महंगी हो सकती है ।

ग्रामीण क्षेत्रों शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा कितने रुपए प्रति यूनिट बिजली चलाई जा रही है, और कितने रुपए महीने की गई है इससे संबंधित जानकारी का अपडेट दे रहे हैं ।

नई दरों के मुताबिक टैरिफ MP
Bijli Bill Unit Rate | Madhya Pradesh Bijli Bill Unit Rate

0 से 50 यूनिट तक की दर 4.21 रुपए से बढ़ाकर 4.27 रुपए कर दी गई है.

51 से 150 यूनिट तक की दर 5.17 रुपए से बढ़ाकर 5.23 रुपए कर दी गई है.

151 से 300 यूनिट तक दर 6.55 रुपए से बढ़ाकर 6.61 रुपए कर दी गई है.

300 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए दर 6.74 रुपए से 6.80 रुपए कर दी गई है.

Next Story