मध्यप्रदेश

इंदौर-दिल्ली समेत 5 एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर बड़ा UPDATE, लाखो यात्रियों को मिलेगा लाभ

Railway News Updates
x
Railway News Updates: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 06 जोड़ी रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहे है।

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 06 जोड़ी रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार :--

1. गाडी संख्या 19031/19032, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा में अहमदाबाद से दिनांक 16.12.23 से तथा योगनगरी ऋषिकेश से दिनांक 17.12.23 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहा है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी. 06 थर्ड एसी. 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार, 01 पार्सलयान एवं 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे होंगे।

2. गाडी संख्या 19027 / 19028, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 16.12.23 से तथा जम्मूतवी से दिनांक 18.1223 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहा है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी 02 थर्ड एसी इकोनोमी 06 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी एवं 02 पॉवर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

3. गाडी संख्या 22949 / 22950 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला--बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 20.12.23 से तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 21.12.23 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहा है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान 03 साधारण श्रेणी एवं 02 पॉवर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

4. गाडी संख्या 22901 / 22902, बान्द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 19.12.23 से तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 20.12.23 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहा है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 106 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड डिब्बे एवं 01 पॉवर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

5. गाडी संख्या 22965 / 22966, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 15.12.23 से तथा भगत की कोठी से दिनांक 16.12.23 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहा है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी. 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड डिब्बे एवं 01 पॉवर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

6. गाडी संख्या 19337/19338, इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 17.1223 से तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 18.12.23 से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहा है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान 03 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार 01 गार्ड डिब्बे एवं 01 पॉवर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

Next Story